Himachal News: पहाड़ों की रानी शिमला में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने ऐतिहासिक रिज मैदान के लिए पहली फ्यूनिकुलर ट्रॉली प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। दो साल से यह योजना लटकी हुई थी। अब जनवरी से इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह शिमला के स्थानीय लोगों और सैलानियों के लिए बड़ी राहत की खबर है।
जून तक पूरा होगा निर्माण
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस प्रोजेक्ट पर काम होगा। इसे रोपवे कॉरपोरेशन तैयार करेगा। 58 मीटर लंबी इस ट्रॉली पर करीब 3.60 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अधिकारियों ने जून तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। शिमला में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए यह एक अहम कदम है। अगले छह महीनों में यह सुविधा जनता को मिल जाएगी।
लक्कड़ बाजार से रिज तक आसान सफर
यह नई ट्रॉली लक्कड़ बाजार बस स्टैंड को सीधे रिज मैदान से जोड़ेगी। अभी लोगों को बस स्टैंड से रिज तक पहुँचने के लिए खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। यह दूरी करीब 200 मीटर है, जो काफी थकाने वाली होती है। फ्यूनिकुलर ट्रॉली बनने से लोग मिनटों में यह सफर तय कर लेंगे। इसके अलावा, बस स्टैंड से रिवोली तक एक लिफ्ट भी लगाई जा रही है।
सैलानियों के लिए नया आकर्षण
शिमला में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। फ्यूनिकुलर ट्रॉली उनके लिए एक रोमांचक गतिविधि होगी। यह तीखी ढलान पर चलने वाला एक छोटा रेल ट्रैक होता है। इसमें एक बार में 25 लोग सफर कर सकेंगे। रोपवे ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सीजीएम रोहित ठाकुर ने पुष्टि की है कि सरकार ने मंजूरी दे दी है। इससे शिमला के पर्यटन कारोबार को भी मजबूती मिलेगी।
