शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Shimla News: पढ़ाई के लिए मां ने लिया फोन तो घर से भागा बेटा, 10वीं का छात्र लापता

Share

Himachal News: राजधानी शिमला में मोबाइल की लत का एक चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां पढ़ाई के लिए मां ने बेटे से मोबाइल लिया तो वह घर छोड़कर चला गया। यह घटना अब Shimla News में चर्चा का विषय बनी हुई है। संजौली पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 15 वर्षीय छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

कोचिंग के बाद से गायब है छात्र

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, लापता छात्र का नाम शिवेश ठाकुर है। वह 15 वर्ष का है और डीएवी स्कूल लक्कड़ बाज़ार में 10वीं कक्षा में पढ़ता है। शिवेश संजौली स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में कोचिंग भी लेता है। उसकी मां स्मृति चंदनी ठाकुर ने पुलिस को बताया कि बेटा 26 नवंबर की शाम से गायब है। वह शाम करीब सवा 6 बजे कोचिंग के बाद संजौली चौक पर अपनी मां से मिला था।

यह भी पढ़ें:  आपदा राहत: सीएम सुक्खू पहुंचे दिल्ली, आज अमित शाह से करेंगे मुलाकात, जानें क्या करेंगे मांग

नाराजगी की असली वजह

परिजनों ने बताया कि शिवेश का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था। तीन-चार दिन पहले मां ने उसका मोबाइल फोन अपने पास रख लिया था। घटना वाले दिन मां ने उसे पिता की कार से सामान उतारने में मदद करने के लिए बुलाया। लेकिन शिवेश उनके साथ जाने के बजाय वहां से चला गया। जब मां घर पहुंची तो बेटा वहां नहीं मिला। देर रात तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री: विवादों के बीच विदेश यात्रा स्थगित, प्रतिनिधिमंडल में बेटे की उपस्थिति पर सवाल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News