रविवार, दिसम्बर 21, 2025

Shimla News: शिमला में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया ‘चिट्टा’

Share

Shimla News: शिमला पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग मामलों में ‘चिट्टा’ (हेरोइन) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल की टीम ने बालूगंज और शोघी बैरियर पर नाकाबंदी के दौरान यह सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बालूगंज में कार सवार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार (21-12-2025) को बालूगंज क्रॉसिंग पर नाकाबंदी की थी। स्पेशल सेल की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने धीरज शर्मा (29) को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा। आरोपी रामपुर के झाखड़ी का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:  बिना नंबर के ट्रक में भारी विस्फोटक सामग्री बरामद, राजस्थान पुलिस ने किया दो गिरफ्तार

पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास से 7.090 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके से आरोपी की कार (HP-06B-4771) को भी जब्त कर लिया है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान आरोपी के दो साथी योगेश और अंकु भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने थाना पश्चिमी शिमला में एफआईआर दर्ज कर ली है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

शोघी बैरियर पर बस यात्री से चिट्टा बरामद

नशा तस्करी का दूसरा मामला शोघी बैरियर का है। पुलिस ने शनिवार (20-12-2025) को यहाँ नाकाबंदी की थी। पुलिस टीम ने पंजाब रोडवेज की बस (PB-65AT-2919) की तलाशी ली।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: डिप्टी सीएम की बेटी डॉ. आस्था ने ससुराल में दिखाए संस्कार, लाल सूट में नजर आईं भव्य

चेकिंग के दौरान दीपक वर्मा (35) नामक यात्री संदिग्ध पाया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 6.090 ग्राम हेरोइन मिली। आरोपी शिमला जिले के कलहली गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि नशा नेटवर्क का पता चल सके। दोनों ही मामलों में कार्रवाई एएसआई सुशील शर्मा की अगुवाई में की गई है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News