शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Shimla News: चोरों का बढ़ा आतंक, 250 केवीए का भारी-भरकम ट्रांसफॉर्मर ले उड़े, पुलिस हैरान

Share

Himachal News: Shimla जिले के ऊपरी हिस्से में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने कोटखाई इलाके में लगे 250 केवीए के भारी-भरकम ट्रांसफॉर्मर को चुरा लिया। यह ट्रांसफॉर्मर महासू उठाऊ पेयजल योजना बगड़ा में लगा हुआ था। चोरी की इस घटना का पता विभाग को निरीक्षण के दौरान लगा। Shimla पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत और पुलिस कार्रवाई

बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता वरुण धीमान ने कोटखाई थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि यह चोरी 30 नवंबर की रात को हुई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 के तहत दर्ज हुआ है। साथ ही पीडीपीपी एक्ट की धारा 3 भी जोड़ी गई है। पुलिस के मुताबिक चोरों ने ढांचे से ट्रांसफॉर्मर को उखाड़ा है। यह साफ तौर पर एक योजनाबद्ध अपराध है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव 2025: 1 अक्टूबर को 18 साल पूरे करने वाले युवा बना सकेंगे वोट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

तांबे के लिए हो रही चोरी

Shimla के ठियोग उपमंडल में ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस का मानना है कि चोर इसके अंदर का तांबा निकालते हैं। फिर उसे बाजार में बेच देते हैं। पिछले एक महीने में ही आधा दर्जन से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर चोरी हो चुके हैं। पुलिस को शक है कि इसके पीछे कोई पेशेवर गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह दिन में इलाके की रेकी करता है। फिर रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देता है।

यह भी पढ़ें:  CBI: नासिक में जीएसटी अधिकारी को 5 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, 19 लाख नकद बरामद

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

कोटखाई पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सुराग मिल जाएगा। Shimla पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत सूचना दें। इससे इन वारदातों पर रोक लगाई जा सकेगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News