शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

शिमला न्यूज: कुसुम्पटी में शिव महापुराण कथा का आयोजन, गंज में धूमधाम से मनाई गणेश चतुर्थी

Share

Shimla News: श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कुसुम्पटी में श्री गजानन मित्र मंडल द्वारा श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के उपलक्ष्य में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को कुसुम्पटी बाजार में भव्य कलश पुराण यात्रा निकाली गई। यह कार्यक्रम छह सितंबर तक प्रतिदिन चलेगा।

कुसुम्पटी में धार्मिक कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में प्रख्यात कथावाचक पंडित राकेश शर्मा शिव पुराण कथा सुनाएंगे। व्यापारी गोल्डी ने बताया कि प्रतिदिन श्री गणेश पूजा, आरती और हवन का आयोजन होगा। छह सितंबर को श्री गणेश विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री गजानन मित्र मंडल और सुंदर कोड मंडली के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: SDRF को मिलेगी मजबूती, ड्रोन और AI से बदलेगी आपदा प्रबंधन की तस्वीर

गंज में गणेश उत्सव

गणपति सेवा मंडल गंज द्वारा गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई। बुधवार को गंज में ग्यारह बजे श्री गणेश मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद भाव भंडारे का आयोजन किया गया। शाम तीन से सात बजे तक दो मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। रात आठ बजे भव्य आरती का आयोजन हुआ।

आगामी कार्यक्रम

गणेश उत्सव छह सितंबर तक जारी रहेगा। तीन सितंबर को विघ्नहर्ता को 56 भोग चढ़ाए जाएंगे। छह सितंबर को सुबह हवन की पूर्णाहुति के साथ ही भगवान गणेश की मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा। शहर भर में भक्तिभाव का वातावरण बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:  विमल नेगी मामला: CBI को ASI पंकज शर्मा का एक दिन का पुलिस रिमांड मिला, आज जमानत याचिका पर सुनवाई
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News