शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Shimla News: मनीष शर्मा को फेसबुक और मैसेंजर पर अश्लील मैसेज भेजना पड़ा भारी, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज

Share

Shimla News: शिमला के चौपाल में एक महिला को सोशल मीडिया पर परेशान करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फेसबुक और मैसेंजर पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई अदालत के निर्देश पर हुई है। Shimla News में साइबर हैरेसमेंट के इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

अदालत के आदेश पर पुलिस की कार्रवाई

पीड़ित महिला शादीशुदा है और ठियोग में रहती है। उसका मायका चौपाल में है। महिला ने शिकायत में कहा कि आरोपी लंबे समय से उसका पीछा कर रहा था। वह उसे फेसबुक और मैसेंजर पर गंदी तस्वीरें और मैसेज भेजता था। इससे महिला काफी मानसिक तनाव में थी। उसने अपनी सुरक्षा के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने शिकायत मिलते ही पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें:  UP News: मुजफ्फरनगर में मंत्री के घर पर हंगामा, दलित छात्रा के लापता होने पर बवाल; हिंदू संगठन कल करेंगे महापंचायत

बीएनएस की धारा 78 के तहत केस दर्ज

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी चौपाल का ही रहने वाला है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78 के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार को सौंपी गई है।
पुलिस जांच के मुख्य बिंदु:

  • पुलिस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भेजे गए मैसेज की जांच कर रही है।
  • आपत्तिजनक तस्वीरों के तकनीकी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
  • आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें:  Himachal News: मंडी में CM सुक्खू वीरों और कबड्डी स्टार्स को करेंगे सम्मानित, रैली के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News