Himachal News: शिमला जिले के नेरवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुखद पहलू यह है कि हादसा मंगलवार को हुआ था। लेकिन शव और गाड़ी का पता बुधवार को चला। Shimla News में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
सगरोटी नाला के पास हादसा
मृतक की पहचान 50 वर्षीय राकेश राठौर के रूप में हुई है। वे टाडी गांव के रहने वाले थे। राकेश मंगलवार को अपनी बोलेरो लेकर घर से निकले थे। वे देर रात तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों को चिंता हुई। बुधवार को उनके चचेरे भाई सिद्धांत ने ग्रामीणों के साथ तलाश शुरू की।
शव गाड़ी से बाहर मिला
खोजबीन के दौरान सगरोटी नाला के पास गाड़ी दिखाई दी। बोलेरो सड़क से करीब 150 मीटर नीचे गिरी थी। ग्रामीण मौके पर नीचे पहुंचे। उन्होंने देखा कि राकेश का शव गाड़ी से बाहर पड़ा था। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सूचना मिलते ही नेरवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। बीएनएस की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
