9.9 C
Shimla
Monday, March 27, 2023

Shimla News: रंगड़ों के हमले से घास काट रहा व्यक्ति हुआ घायल, उपचार के दौरान हॉस्पिटल में मौत

शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) के सुन्नी गांव में एक व्यक्ति की रंगड़ों (Hornet) के काटने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति घास काटने गया था, इसी दौरान उस पर रंगड़ों ने हमला (Attack) कर दिया। जिससे वह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

जानकारी देते हुए मृतक के बेटे सुन्नी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनके पिता हेतराम शाम के समय खेतों में गए थे। वह वहां पर झाड़ियों की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उन पर अचानक से रंगड़ों ने हमला कर दिया और उनके शरीर में कई जगह पर काट खाया। उन्हें इलाज (Treatment) के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज यानी सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

बता दें कि इससे पहले रामपुर में रंगड़ों के काटने से एक मां-बेटी की मौत हो चुकी है। इन दोनों मां और बेटी पर भी रंगड़ों के झुंड ने हमला कर दिया था। अभी तक रंगड़ के काटने से यह तीसरा मामला सुन्नी में सामने आया है।

Latest news
Related news