Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शिमला पुलिस के स्पेशल सेल ने विकासनगर क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10.940 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
शिमला में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा
शिमला पुलिस नशे के सौदागरों पर लगातार नजर बनाए हुए है। पुलिस की टीमें आए दिन तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही हैं। इसी अभियान के तहत स्पेशल सेल की टीम को यह कामयाबी मिली है। पकड़े गए दोनों आरोपी शिमला जिले के ठियोग उपमंडल के रहने वाले हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि ये युवक चिट्टा कहां से लाए थे। पुलिस आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड और संपर्कों (Backward Linkage) की भी जांच कर रही है।
आरोपियों की पहचान और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों युवकों को विकासनगर से रंगे हाथों पकड़ा। इनके पास से पुलिस को 10.940 ग्राम मादक पदार्थ मिला है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निम्नलिखित है:
- योगेश शर्मा: निवासी गांव बनाल, ठियोग।
- राहुल चंदेल: निवासी गांव बगैन चौपाल, जिला शिमला।
मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि छोटा शिमला पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
