26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

शिमला नगर निगम का शहरवासियों को पहला तोहफा, डबल किया लिफ्ट का किराया

Click to Open

Published on:

Shimla News: नगर निगम के बनते ही शहर में व्यवस्था परिवर्तन शुरू हो गया है। शहर में लोगों की सुविधा के लिए बने पाथ और लिफ्ट अब परेशानी बन गए हैं। पर्यटन विकास निगम ने राजधानी शिमला के कार्ट रोड से माल रोड जाने वाली लिफ्ट की टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। अब लिफ्ट से आने और जाने वालों को 10 की जगह अब 20 रुपए चुकाने होंगे। शुक्रवार से नई दरें लागू कर दी गईं हैं।

Click to Open

इससे पहले 2013 में टिकट के दाम बढ़ाए गए थे। 2019 में टिकट के दामों में बढ़ोतरी प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना काल के चलते दाम नहीं बढ़ाए गए थे। लिफ्ट का नियमित इस्तेमाल करने वालों को छूट का ऐलान भी किया गया है।

दोनों ओर का मासिक पास बनाने पर 25 फीसदी, साल का एकमुश्त पास बनाने पर 30 फीसदी छूट मिलेगी। नई दरों में बुजुर्गों के लिए कोई छूट नहीं दी गई है। पर्यटन विकास निगम उप महाप्रबंधक (विपणन) धीरज बाली ने बताया कि लिफ्ट की टिकट दरें करीब दस साल के बाद बढ़ाई गई हैं। दरों में बढ़ोतरी चार साल पहले प्रस्तावित थी। जो कोरोना काल के चलते टाल दी गई थी। टिकट का मूल्य 10 से बढ़ाकर 20 रुपए सभी वर्गों के लिए किया गया है। स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास पर 25 फीसदी और बाकी पास पर 30 फीसदी छूट देने का फैसला किया गया है।

सीनियर सिटीजन को नहीं मिली राहत

पर्यटन विभाग की सर्कुलर रोड से माल रोड जाने वाली लिफ्ट में रोजान करीब चार हजार लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। वहीं, इसमें सबसे ज्यादा पर्यटक होते हैं। इस लिफ्ट में सीनियर सिटीजन के लिए कोई छूट नहीं है। लिफ्ट का जो भी इस्तेमाल करता है, सभी से एक ही मूल्य लिया जाता है। हालांकि तय यह हुआ था कि सीनियर सिटीजन और बच्चों के लिए छूट दी जाएगी, लेकिन अभी तक यहां किसी को कोई छूट नहीं मिलती है। वहीं, अब तो इसका टिकट भी महंगा हो गया है।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open