शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

शिमला: बाजारों में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का डंडा, सामान जब्त और चालान कटे

Share

Shimla News: राजधानी के बाजारों में रास्ता रोकने वालों पर नगर निगम ने सख्ती दिखाई है। रविवार को निगम की टीम ने लोअर बाजार में अचानक छापा मारा और छह लोगों का सामान जब्त किया। निगम ने नियमों को तोड़ने वालों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सीटीओ से शेर-ए-पंजाब तक यह विशेष अभियान चलाया गया। इससे अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है।

लुका-छिपी का खेल जारी

बाजारों में तहबाजारी निगम की टीम के साथ लुका-छिपी का खेल खेलते हैं। टीम को देखते ही वे अपना सामान समेट कर भाग जाते हैं। कर्मचारी जैसे ही वापस लौटते हैं, हालात फिर पहले जैसे हो जाते हैं। संडे मार्केट के लिए शहर के बाहर से भी तहबाजारी शिमला पहुंचते हैं। इनके कारण आम लोगों को पैदल चलने में भारी परेशानी होती है। रविवार को कार्रवाई के दौरान निगम ने छह अतिक्रमणकारियों का सामान अपने कब्जे में लिया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा वैली कार्निवल अब सरकारी उत्सव, हॉट एयर बैलून और ड्रोन शो बढ़ाएंगे रोमांच

दुकानदारों को मिली सख्त चेतावनी

निगम की टीम ने पक्के दुकानदारों पर भी शिकंजा कसा है। कई दुकानदार दुकान के बाहर सामान लटकाकर डिस्प्ले करते हैं। इसे ओवरहैंगिंग कहा जाता है और यह नियमों के खिलाफ है। निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकानदारों को ऐसा न करने की चेतावनी दी है। इसके बावजूद कई जगहों पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें:  टांडा मेडिकल कॉलेज: अब हर शुक्रवार और शनिवार होगी रोबोटिक सर्जरी, मरीजों को मिलेगा बड़ा फायदा
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News