शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

शिमला: जिला प्रशासन ने 190 अवैध एलपीजी सिलिंडर जब्त किए, चार एजेंसियों पर शुरू की जांच

Share

Shimla News: शिमला जिला प्रशासन ने 190 अवैध एलपीजी सिलिंडर जब्त किए हैं। एक वाहन भी सीज किया गया है। जिला दंडाधिकारी अनुपम कश्यप को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में अवैध सिलिंडर की आपूर्ति हो रही है। प्रारंभिक जांच में चार एजेंसियों के नाम सामने आए हैं।

नाके पर हुई कार्रवाई

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पंकज शर्मा की टीम ने भट्ठाकुफर के पास नाका लगाया। ट्रक यूपी 80 एफटी 3282 को रोका गया। जांच में 60 भरे हुए और 130 खाली सिलिंडर मिले। यह खेप पंजाब से शिमला आई थी। डिलीवरी शोघी, टूटू, संजौली और कुफरी में होनी थी।

यह भी पढ़ें:  हमास द्वारा मारे गए नेपाली नागरिक विपीन जोशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, नवंबर 2024 में हुई थी हत्या

एजेंसियों के दस्तावेज नहीं

चालक ने चार एजेंसियों का नाम बताया। इनमें से किसी के पास एक्सक्लूसिव सर्टिफिकेट नहीं था। बिलों में सर्टिफिकेट नंबर का जिक्र नहीं था। मोहाली की गैस कंपनी भी जांच के दायरे में आ गई है। कंपनी ने बिना सर्टिफिकेट के गैस आपूर्ति भेजी थी।

पिछले मामले में भी जांच जारी

26 अगस्त को भी टीम ने 361 अवैध सिलिंडर जब्त किए थे। तीन वाहन भी पकड़े गए थे। यह सिलिंडर शनान के पास एक एजेंसी से मिले थे। जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सख्त कार्रवाई की जा रही है। कोई ठोस दस्तावेज पेश नहीं किए गए।

यह भी पढ़ें:  बिलासपुर हिमाचल: भारी बारिश से भारी तबाही, करोड़ों का नुकसान
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News