मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025

Shimla: अस्पताल में ‘दंगल’! डॉक्टर ने मरीज के मुंह पर बरसाए घूंसे, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी Shimla के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में एक शर्मनाक घटना घटी है. यहां एक डॉक्टर ने मरीज को बुरी तरह पीटा. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए आरोपी डॉक्टर को तुरंत सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच के लिए एक हाई पावर कमेटी बनाई गई है.

सांस लेने में थी दिक्कत, डॉक्टर ने जड़ दिए घूंसे

पीड़ित मरीज का नाम अर्जुन पंवार है. वह अस्पताल में एंडोस्कोपी करवाने आए थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई. वह दूसरे वार्ड में एक खाली बेड पर लेट गए. आरोप है कि डॉक्टर ने पहले उनसे बदसलूकी की. बहस बढ़ने पर डॉक्टर ने मरीज के मुंह पर घूंसे मारे. मरीज के परिजनों ने इसके बाद कॉलेज गेट पर जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें:  बांग्लादेश हिंसा: भीड़ ने हिंदू युवक को पेड़ से लटकाकर जिंदा जलाया, पूरे देश में मचा बवाल; जानें कौन था दीपू चंद्र दास

सरकार का बड़ा एक्शन, डॉक्टर सस्पेंड

मारपीट का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया. मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए. आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राव ने कार्रवाई की पुष्टि की है. अस्पताल प्रबंधन की तीन सदस्यीय कमेटी ने शाम छह बजे रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया. आरोपी को अब मेडिकल एजुकेशन मुख्यालय में रिपोर्ट करना होगा.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है. आरोपी डॉक्टर और पीड़ित मरीज दोनों का मेडिकल करवाया गया है. अभी आरोपी डॉक्टर का बयान दर्ज होना बाकी है. आरडीए एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉक्टर से मिलने पहुंचे थे. इस वजह से कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण रहा. हालांकि, बाद में स्थिति संभाल ली गई. एमएस ने लोगों से अस्पताल का माहौल ठीक रखने की अपील की है. किसी भी शिकायत के लिए लिखित आवेदन देने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें:  Abdul Karim Telgi: मूंगफली बेचने वाले ने किया 30,000 करोड़ का घोटाला, हिल गई थी सरकार
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News