शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

शिमला: सुन्नी में बिजली ट्रांसफार्मरों की तांबे की कुंडलियां चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Share

Himachal News: शिमला के सुन्नी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बिजली ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाया है। चोरों ने दो विद्युत ट्रांसफार्मरों के बेस तोड़कर तांबे की कुंडलियां और तेल चोरी कर लिया। इस घटना से विद्युत विभाग को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।

सुन्नी थाना क्षेत्र में एलआईएस योजना मढरेच में स्थापित 250 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचाया गया। चोरों ने ट्रांसफार्मर के बेस तोड़कर अंदर की तांबे की तारें निकाल लीं। पंप हाउस एलडब्ल्यूएसएस मढरेच को बिजली आपूर्ति करने वाले दो अन्य ट्रांसफार्मर भी निशाने पर थे।

चोरी की विधि और नुकसान

चोरों ने ट्रांसफार्मरों को उनके बेस से गिरा दिया। उन्होंने पहले ट्रांसफार्मरों में भरा तेल बाहर निकाला। फिर अंदर लगी तांबे की कुंडलियां काटकर ले गए। इससे न केवल विद्युत विभाग को आर्थिक नुकसान हुआ बल्कि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई।

यह भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री मोदी: हिमाचल के प्रतिभाशाली युवाओं को किया सम्मानित, आईटीआई प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाया मुकाम

दीना नाथ अत्री सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को यह घटना हुई। ट्रांसफार्मर 22/0.4 केवी क्षमता का था। चोरी की घटना रात के अंधेरे में अंजाम दी गई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस थाना सुन्नी ने इस मामले में केस दर्ज किया है। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) के तहत दर्ज किया गया। सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(ए) भी लागू की गई।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरों की तलाश के लिए छानबीन तेज की गई है। आसपास के इलाकों में जानकारी जुटाई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  CBI जांच: जम्मू-कश्मीर में कांस्टेबल की यातना मामले में छह पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बिजली विभाग के अधिकारी घटना स्थल का मुआयना कर चुके हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का काम शुरू किया गया है। बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News