रविवार, दिसम्बर 21, 2025

Shimla: नए साल पर बड़ा झटका! कालका-शिमला हाईवे पर सफर हुआ महंगा, जानें नई दरें

Share

Himachal News: नए साल के जश्न के लिए Shimla जाने वाले पर्यटकों को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर टोल टैक्स बढ़ा दिया है। शनिवार आधी रात से सनवारा टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरें लागू हो गई हैं। इससे अब पहाड़ों का सफर महंगा हो गया है। हैरानी की बात यह है कि एक साल के भीतर तीसरी बार यहां टोल दरों में बदलाव किया गया है।

पर्यटन सीजन पर पड़ेगा असर

एनएचएआई ने टोल संचालकों को तुरंत प्रभाव से नई दरें वसूलने के आदेश दिए हैं। वन-वे सफर अब 40 से 255 रुपये तक महंगा हो गया है। परवाणू से सोलन और सोलन से कैथलीघाट तक का करीब 80 किलोमीटर का हिस्सा सनवारा टोल के दायरे में आता है। Shimla में पर्यटन सीजन पीक पर है, ऐसे में अचानक दाम बढ़ने से लोगों को परेशानी होगी।

यह भी पढ़ें:  शिमला: आज निजी बस ऑपरेटर नहीं करेंगे हड़ताल, एचआरटीसी ने मानी सभी मांगें

कार और जीप वालों को देने होंगे इतने पैसे

नई दरों के मुताबिक, कार, जीप और वैन का एक तरफ का शुल्क अब 110 रुपये है। अगर आप 24 घंटे के अंदर वापस आते हैं, तो 165 रुपये देने होंगे। पहले यह शुल्क क्रमशः 70 और 105 रुपये था। मासिक पास की कीमत 3,675 रुपये तय की गई है। वहीं, जिले के रजिस्टर्ड कमर्शियल वाहनों को 55 रुपये देने होंगे। Shimla रूट पर चलने वाले हल्के कमर्शियल वाहनों का वन-वे चार्ज अब 180 रुपये और रिटर्न चार्ज 265 रुपये होगा।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन में बस दबने से 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख; मुआवजे का भी किया ऐलान

बस और ट्रक के लिए नई रेट लिस्ट

बस और ट्रक (दो एक्सल) के लिए अब एक तरफ का किराया 375 रुपये और वापसी का 560 रुपये लगेगा। तीन एक्सल वाले कमर्शियल वाहनों को एक तरफ के लिए 405 रुपये चुकाने होंगे। भारी वाहनों (4 से 6 एक्सल) के लिए यह शुल्क 585 रुपये तय किया गया है। सबसे बड़े ओवरसाइज्ड वाहनों (7 या अधिक एक्सल) को एक तरफ के सफर के लिए 710 रुपये और वापसी के लिए 1,070 रुपये देने होंगे। माल ढुलाई महंगी होने से Shimla में सामान के दाम भी बढ़ सकते हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News