शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

शिमला: 135 साल पुराना ऐतिहासिक डिंपल लॉज भीषण आग में तबाह, बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग स्थल रहा भवन

Share

Himachal News: शिमला के छोटा शिमला इलाके में बुधवार सुबह भीषण आग की घटना हुई। 135 साल पुराना ऐतिहासिक डिंपल लॉज पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। यह दो मंजिला लकड़ी का भवन था जिसमें करीब दस कमरे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरा ढांचा जल गया।

आग लगने के समय भवन खाली था इसलिए किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों और भवन के केयरटेकर ने दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

आधा दर्जन दमकल वाहनों ने की मशक्कत

आग पर काबू पाने के लिए करीब आधा दर्जन दमकल वाहन लगाए गए। लकड़ी से बने पुराने ढांचे में आग बहुत तेजी से फैली। दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे तक लगातार प्रयास किया। अंततः आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: स्कूली शिक्षा में बड़ा बदलाव, होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड का फाइनल ड्राफ्ट तैयार

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एडीएम शिमला ज्योति राणा ने बताया कि आग से भारी नुकसान हुआ है। पूरा भवन और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल आग के कारणों की जांच की जा रही है।

ऐतिहासिक महत्व का था डिंपल लॉज

डिंपल लॉज शिमला का एक ऐतिहासिक भवन माना जाता था। यह अंग्रेजी काल में बनाया गया था। लकड़ी से बने इस खूबसूरत ढांचे की वास्तुकला ब्रिटिश दौर की याद दिलाती थी। भवन शिमला के विरासत संरचनाएं में शामिल था।

कुछ समय पहले इसी भवन में बॉलीवुड फिल्म ‘दादी की शादी’ की शूटिंग हुई थी। फिल्म में मशहूर अभिनेत्री नीतू सिंह और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इससे भवन को और ख्याति मिली थी।

यह भी पढ़ें:  सिरमौर पुलिस का अवैध खनन पर कार्रवाई: चार घंटे के नाइट ऑपरेशन में 24 टिप्पर जब्त, 42 चालान काटे

लंबे समय से खाली पड़ा था भवन

स्थानीय लोगों के अनुसार यह भवन लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था। इसकी देखरेख एक केयरटेकर करता था। आग लगने के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई थी। दमकल कर्मियों ने आग को आसपास के घरों तक फैलने से रोक लिया।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह हो सकता है। प्रशासनिक टीम जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आधिकारिक कारण की पुष्टि करेगी। विशेषज्ञ मौके पर जांच कर रहे हैं।

शिमला में ऐतिहासिक विरासत इमारत का संरक्षण एक चुनौती बना हुआ है। इस घटना से ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की आवश्यकता फिर से उजागर हुई है। प्रशासन ने जांच समिति गठित की है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News