सोमवार, दिसम्बर 29, 2025

Share Market Update: PNB में हुआ हजारों करोड़ का ‘खेल’, आज इन 10 शेयरों में मचेगा कोहराम!

Share

New Delhi News: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन Share Market में अच्छी शुरुआत होने के संकेत मिले हैं। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) हरे निशान में कारोबार कर रहा है। यह सुबह 17 अंकों की तेजी के साथ 26,091 के स्तर पर दिखाई दिया। निवेशकों के लिए आज का दिन काफी अहम रहने वाला है। कई बड़ी कंपनियों से जुड़ी खबरें बाजार का मूड तय करेंगी। आइए जानते हैं आज किन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिल सकती है।

PNB और Coforge के शेयरों पर रखें नजर

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक बड़े फ्रॉड का खुलासा किया है। बैंक ने आरबीआई को 2,434 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड की जानकारी दी है। यह मामला SREI ग्रुप के पुराने प्रमोटर्स से जुड़ा है। वहीं, कोफोर्ज (Coforge) ने एक बड़ी डील पक्की की है। कंपनी 17,032 करोड़ रुपये में एनकोरा (Encora) के 100% शेयर खरीदेगी। यह खबर आज Share Market में कोफोर्ज के निवेशकों को खुश कर सकती है।

यह भी पढ़ें:  बैंक अवकाश: 25 से 31 अगस्त तक इन शहरों में रहेंगे बैंक बंद, जानें पूरी डिटेल

सुजलॉन और सिगाची इंडस्ट्रीज में बड़े बदलाव

सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries) के एमडी और सीईओ अमित राज सिन्हा मुश्किल में फंस गए हैं। हैदराबाद यूनिट में आग लगने की घटना की जांच के सिलसिले में उन्हें रिमांड पर लिया गया है। दूसरी ओर, सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के डब्ल्यूटीजी डिवीजन के सीईओ विवेक श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है। इन खबरों का सीधा असर आज Share Market पर दिख सकता है।

वेदांता और NBCC के लिए अच्छी खबर

वेदांता (Vedanta) को एक बड़ी सफलता मिली है। कंपनी ने क्रिटिकल मिनरल नीलामी के तहत डेपो ग्रेफाइट-वैनेडियम ब्लॉक के लिए सफल बोली लगाई है। एनबीसीसी (NBCC) और दिल्ली सरकार के बीच भी एक पुराना विवाद सुलझ गया है। यह समझौता सुल्तानपुर गांव की 42.46 एकड़ जमीन को लेकर हुआ है। विक्रान इंजीनियरिंग को मध्य प्रदेश में सोलर प्लांट लगाने का काम मिला है।

यह भी पढ़ें:  Gold Price: रॉकेट बने सोने-चांदी के दाम, कीमत 1.35 लाख के पार, मची खलबली

इन कंपनियों को भी मिले बड़े ऑर्डर

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को 66 करोड़ रुपये का पावर केबल सप्लाई का ऑर्डर मिला है। द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी अपना एक पुराना जहाज बेचने जा रही है। लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने वारंट कन्वर्ट करने के लिए लोन एग्रीमेंट किए हैं। निवेशक आज Share Market खुलते ही इन स्टॉक्स को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News