मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025

Share Market Tip: 2026 में यह शेयर करेगा मालामाल! एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट, जानें नाम

Share

New Delhi News: नए साल 2026 का आगाज बस होने ही वाला है। दुनिया भर में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच Share Market (शेयर बाजार) के निवेशकों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। हर निवेशक नए साल में अपनी कमाई को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने एक दमदार शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। अगर आप भी Share Market से मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है।

एक्सपर्ट की पसंद: इस शेयर पर लगाएं दांव

ज़ी बिजनेस के एक खास शो में दिग्गज एक्सपर्ट्स ने नए साल के लिए अपनी रणनीति साझा की है। मार्केट एक्सपर्ट कुणाल परार ने टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी ‘भारती हेक्साकॉम’ (Bharti Hexacom) पर भरोसा जताया है। उन्होंने Share Market में निवेश करने वालों को इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर का चार्ट स्ट्रक्चर बेहद मजबूत नजर आ रहा है। यह स्टॉक आने वाले समय में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है।

यह भी पढ़ें:  सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी भी 1.15 लाख के पार; जानें मार्केट के ताजा हालात

कितना है टारगेट प्राइस और स्टॉप-लॉस?

कुणाल परार ने भारती हेक्साकॉम के लिए सटीक रणनीति बताई है। उन्होंने इस शेयर के लिए 1730 रुपये का स्टॉप-लॉस (Stop-Loss) रखने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इसका पहला टारगेट प्राइस 2040 रुपये बताया है। अगर Share Market में तेजी रहती है और यह लेवल टूटता है, तो शेयर 2145 रुपये तक भी जा सकता है। यह टारगेट शॉर्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।

शेयर का मौजूदा हाल और प्रदर्शन

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को बाजार बंद होने पर इस शेयर में तेजी देखी गई। भारती हेक्साकॉम का शेयर हरे निशान में 1841.80 रुपये के आसपास कारोबार करता दिखा। इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 2051 रुपये और लो 1225 रुपये रहा है। Share Market के जानकारों की नजर इस स्टॉक की चाल पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:  Anil Ambani ED: ईडी के समक्ष पेश हुए अनिल अंबानी, 17,000 करोड़ के ऋण धोखाधड़ी मामले में होगी पूछताछ

मार्केट कैप और डिविडेंड का इतिहास

निवेशकों के लिए कंपनी का फंडामेंटल जानना भी जरूरी है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, भारती हेक्साकॉम का मार्केट कैप 92,090 करोड़ रुपये है। कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी देती रही है। कंपनी ने जुलाई 2025 में शेयरधारकों को 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। इससे पहले अगस्त 2024 में भी 4 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। Share Market में निवेश से पहले इन आंकड़ों को देखना फायदेमंद होता है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News