मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025

Share Market: बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स में मचेगी हलचल! IRCTC और अंबुजा पर आई बड़ी खबर

Share

Business News: आज 23 दिसंबर को Share Market में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. निवेशकों की नजर IRCTC, अंबुजा सीमेंट्स और सिप्ला जैसी दिग्गज कंपनियों पर टिकी रहेगी. इन कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें सामने आई हैं. अगर आप भी Share Market में पैसा लगाते हैं, तो आज की फोकस लिस्ट जरूर देख लें. अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के मर्जर की खबर सबसे ज्यादा चर्चा में है.

अंबुजा और ACC का होगा महा-विलय

अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी (ACC) के निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. बोर्ड ने एसीसी और ओरिएंट सीमेंट के विलय को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से सीमेंट सेक्टर के Share Market में तेजी आ सकती है. कंपनी का मानना है कि इस मर्जर से लागत में कमी आएगी. साथ ही मार्जिन में कम से कम 100 रुपये प्रति टन का सुधार होगा. यह कदम कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत करेगा.

यह भी पढ़ें:  Share Market: 6 रुपये का शेयर पहुंचा 800 के पार, 1 लाख लगाने वाले बने करोड़पति

IRCTC के F&O ट्रेडिंग पर बड़ा अपडेट

रेलवे की कंपनी IRCTC के शेयर भी आज फोकस में रहेंगे. कंपनी ने फैसला किया है कि वह 25 फरवरी 2026 से फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद कर देगी. हालांकि, निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है. दिसंबर 2025, जनवरी 2026 और फरवरी 2026 के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट अपनी एक्सपायरी तक चलते रहेंगे.

सिप्ला और ग्रो एप ने किया नया लॉन्च

फार्मा कंपनी सिप्ला ने डायबिटीज के मरीजों को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने भारत में मुंह से ली जाने वाली इनहेल्ड इंसुलिन पाउडर लॉन्च किया है. उधर, ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) ने ‘ग्रो लाइट’ नाम का पोर्टल शुरू किया है. यह एक इमरजेंसी वेब पोर्टल है. अगर मुख्य एप में कोई तकनीकी दिक्कत आती है, तो यूजर यहां से ट्रेडिंग कर सकेंगे. यह Share Market के ट्रेडर्स के लिए एक सुरक्षित विकल्प होगा.

यह भी पढ़ें:  शेयर बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी, वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख का पड़ा असर, जानें ताजा डिटेल

लॉयड्स और UPL में भी बदलाव

लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने अपने रियल एस्टेट कारोबार को अलग (Demerger) करने की मंजूरी दी है. इसे एक नई कंपनी ‘लॉयड्स रियल्टी’ में शामिल किया जाएगा. इसका रेवेन्यू पोटेंशियल 7000 करोड़ रुपये आंका गया है. वहीं, UPL की सहायक कंपनी वियतनाम में एक हाइब्रिड सीड कंपनी की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी.

इन शेयरों पर भी रखें नजर

आज Share Market में कई अन्य स्टॉक्स भी दौड़ लगा सकते हैं. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओला इलेक्ट्रिक, केनरा बैंक, प्रेस्टीज एस्टेट्स और सात्विक ग्रीन एनर्जी के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. निवेशक सांघवी मूवर्स और ओरिएंट सीमेंट के चार्ट पर भी नजर बनाए रखें.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News