शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

शेयर मार्केट: डॉलर के सामने रुपया हुआ मजबूत, निवेशकों के लिए अच्छी खबर

Share

Business News: शुक्रवार को शेयर मार्केट और करेंसी बाजार में पॉजिटिव संकेत मिले हैं। भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे मजबूत हुआ है। शुरुआती कारोबार में यह 89.96 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, रिजर्व बैंक (RBI) के दखल से रुपये में यह सुधार आया है। कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता ने भी बाजार को सहारा दिया है।

कच्चे तेल और डॉलर का हाल

कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें 59 डॉलर प्रति बैरल के आसपास स्थिर हैं। इसका सीधा फायदा घरेलू शेयर मार्केट और करेंसी को मिला है। ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत गिरकर 59.66 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 98.46 पर रहा। रुपया आज 90.19 पर खुला और देखते ही देखते 89.96 पर पहुंच गया। गुरुवार को यह 90.20 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें:  सोने की कीमत: भारत में 24 जुलाई को सोना-चांदी के दामों में भारी गिरावट, जानें आज किनताजा कीमतें

सेंसेक्स और निफ्टी में बहार

रुपये की मजबूती का असर भारतीय शेयर मार्केट पर साफ दिखाई दिया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 375.98 अंक उछलकर 84,857.79 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 110.60 अंकों की बढ़त के साथ 25,934.15 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 595.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। इस खरीदारी से भी बाजार का मूड सकारात्मक बना हुआ है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News