Mumbai News: भारतीय Share Market में आई मजबूती ने रुपये को नई जान दे दी है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे उछल गया। यह डॉलर के मुकाबले 89.45 के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले रुपया 91 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया था। Share Market में विदेशी पैसे की वापसी और आरबीआई की कोशिशों ने गिरावट को रोक दिया है।
विदेशी निवेशकों ने बदली चाल
कारोबारियों के मुताबिक Share Market में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने खूब खरीदारी की है। उन्होंने पिछले सत्र में करीब 1,830 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके अलावा कॉरपोरेट कंपनियां भी डॉलर में निवेश कर रही हैं। कच्चे तेल के दाम भी 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास टिके हुए हैं। इन सब कारणों से रुपये को Share Market का मजबूत साथ मिला है।
सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी
घरेलू Share Market में भी आज हरियाली छाई हुई है। सेंसेक्स 210 अंकों की बढ़त के साथ 85,139 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 154 अंक चढ़कर 26,121 के पार निकल गया है। इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में रुपया आज 89.53 पर खुला था। धीरे-धीरे यह मजबूत होकर 89.45 पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में डॉलर इंडेक्स 98.63 पर स्थिर बना हुआ है।
