शनिवार, जनवरी 3, 2026
1.4 C
London

Share Market: 2026 में होगी पैसों की बारिश! Jio और Flipkart समेत ये 6 कंपनियां ला रही हैं IPO

Business News: साल 2026 Share Market (शेयर बाजार) के लिए ऐतिहासिक साबित होने वाला है। इस साल बाजार में आईपीओ (IPO) की बाढ़ आने वाली है। देश की कई नामचीन कंपनियां अपना पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी कर चुकी हैं। टेक्नोलॉजी से लेकर ई-कॉमर्स सेक्टर तक की कंपनियां निवेशकों के लिए कमाई के नए दरवाजे खोलेंगी। Share Market में पैसे लगाने वालों के लिए यह साल सुनहरे मौकों से भरा रहेगा।

रिलायंस जियो पर सबकी नजरें

साल 2026 का सबसे बड़ा धमाका रिलायंस जियो (Reliance Jio) कर सकती है। मुकेश अंबानी ने पिछले साल ही इसके संकेत दे दिए थे। जियो का आईपीओ Share Market का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू हो सकता है। बाजार के जानकारों का मानना है कि इससे मार्केट में भारी उत्साह देखने को मिलेगा। नए निवेशक भी बड़ी संख्या में बाजार से जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें:  फिक्स्ड डिपॉजिट: ये 6 गलतियां बुला सकती हैं इनकम टैक्स का नोटिस, आज ही जान लें नियम

जेप्टो लाएगी 12 हजार करोड़ का इश्यू

क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) भी कतार में खड़ी है। कंपनी इस साल जुलाई से सितंबर के बीच अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है। जेप्टो ने दिसंबर 2025 में सेबी (SEBI) को गोपनीय आवेदन दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आईपीओ का साइज 11,000 से 12,000 करोड़ रुपये हो सकता है। तेज डिलीवरी सर्विस के चलते जेप्टो Share Market में निवेशकों की पसंद बन सकती है।

फ्लिपकार्ट की घर वापसी

ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट (Flipkart) भी 2026 में दलाल स्ट्रीट पर कदम रखेगी। एनसीएलटी (NCLT) ने फ्लिपकार्ट को भारत में शिफ्ट होने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा गैजेट्स बनाने वाली कंपनी बोट (boAt) को भी सेबी से हरी झंडी मिल चुकी है। बोट का इश्यू 1,500 से 2,000 करोड़ रुपये का हो सकता है।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: अडानी ग्रुप ने शुरू की सेब की खरीद, जानें कितने रुपये प्रति किलो का भाव किया तय

फोनपे और प्रिज्म भी तैयार

डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे (PhonePe) का आईपीओ 2026 के मध्य में आ सकता है। कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल 40% बढ़ा है। इसका इश्यू साइज 12,500 करोड़ रुपये तक हो सकता है। वहीं, प्रिज्म (Prism) कंपनी भी साल की शुरुआत या मध्य में 6,650 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में उतरेगी। इन कंपनियों के आने से Share Market की रौनक और बढ़ जाएगी।

Hot this week

Elon Musk के लिए भारत में एंट्री नहीं होगी आसान, सरकार ने रख दी ये बड़ी शर्त!

New Delhi News: भारत में सैटेलाइट इंटरनेट का इंतजार...

Related News

Popular Categories