Mumbai News: शेयर मार्केट (Share Market) में ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का जलवा बरकरार है। बुधवार को कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की जोरदार तेजी आई। ग्लोबल फर्म यूबीएस (UBS) की रिपोर्ट के बाद शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गया। यूबीएस ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। इससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ गया है।
यूबीएस ने दी खरीदने की सलाह
यूबीएस ने मीशो के स्टॉक पर ‘बाय’ (Buy) रेटिंग दी है। फर्म ने इसके लिए 220 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। शेयर की पिछली क्लोजिंग 180.29 रुपये थी। इस रिपोर्ट के आते ही शेयर मार्केट में खरीदारी की होड़ मच गई। बुधवार सुबह शेयर 216.34 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लिस्टिंग के बाद का अब तक का सबसे ऊंचा भाव है।
95 फीसदी चढ़ा शेयर
मीशो ने शेयर मार्केट में अपनी धमाकेदार एंट्री के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। लिस्टिंग के महज छह दिनों के भीतर स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आईपीओ प्राइस के मुकाबले इसमें लगभग 95 फीसदी की तेजी आ चुकी है। कंपनी का मार्केट कैप अब बढ़कर 97,637 करोड़ रुपये हो गया है। लिस्टिंग के दिन यह 73,000 करोड़ रुपये था। सिर्फ छह सेशन में वैल्यूएशन 25,000 करोड़ रुपये बढ़ गई।
अरबपति बने कंपनी के CEO
शेयरों में आई इस तूफानी तेजी ने मीशो के को-फाउंडर और सीईओ विदित आत्रे की किस्मत बदल दी है। वह अब भारतीय अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। कंपनी में उनकी सीधे तौर पर 10.12 फीसदी हिस्सेदारी है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, उनके पास 45.65 करोड़ इक्विटी शेयर हैं। शेयर मार्केट की इस रैली से उनकी नेटवर्थ में भारी इजाफा हुआ है।
