शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Share Market: मीशो के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 6 दिन में पैसा लगभग डबल, CEO बने अरबपति

Share

Mumbai News: शेयर मार्केट (Share Market) में ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का जलवा बरकरार है। बुधवार को कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की जोरदार तेजी आई। ग्लोबल फर्म यूबीएस (UBS) की रिपोर्ट के बाद शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गया। यूबीएस ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। इससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ गया है।

यूबीएस ने दी खरीदने की सलाह

यूबीएस ने मीशो के स्टॉक पर ‘बाय’ (Buy) रेटिंग दी है। फर्म ने इसके लिए 220 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। शेयर की पिछली क्लोजिंग 180.29 रुपये थी। इस रिपोर्ट के आते ही शेयर मार्केट में खरीदारी की होड़ मच गई। बुधवार सुबह शेयर 216.34 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लिस्टिंग के बाद का अब तक का सबसे ऊंचा भाव है।

यह भी पढ़ें:  GST Council Meeting Update: GST काउंसिल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला! जानें किनको मिली बड़ी राहत

95 फीसदी चढ़ा शेयर

मीशो ने शेयर मार्केट में अपनी धमाकेदार एंट्री के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। लिस्टिंग के महज छह दिनों के भीतर स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आईपीओ प्राइस के मुकाबले इसमें लगभग 95 फीसदी की तेजी आ चुकी है। कंपनी का मार्केट कैप अब बढ़कर 97,637 करोड़ रुपये हो गया है। लिस्टिंग के दिन यह 73,000 करोड़ रुपये था। सिर्फ छह सेशन में वैल्यूएशन 25,000 करोड़ रुपये बढ़ गई।

अरबपति बने कंपनी के CEO

शेयरों में आई इस तूफानी तेजी ने मीशो के को-फाउंडर और सीईओ विदित आत्रे की किस्मत बदल दी है। वह अब भारतीय अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। कंपनी में उनकी सीधे तौर पर 10.12 फीसदी हिस्सेदारी है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, उनके पास 45.65 करोड़ इक्विटी शेयर हैं। शेयर मार्केट की इस रैली से उनकी नेटवर्थ में भारी इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें:  वोडाफोन आइडिया: 8500 करोड़ के टैक्स केस से मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News