Mumbai News: आज Share Market में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। निवेशकों की नजरें आज बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों पर टिकी रहेंगी। पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन बैंक, साउथ इंडियन बैंक और हुंडई मोटर इंडिया जैसे स्टॉक्स फोकस में हैं। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर, रेलटेल और वोडाफोन आइडिया में भी हलचल रहेगी। अगर आप बाजार में ट्रेडिंग करते हैं, तो आज इन कंपनियों की ताजा अपडेट जानना बहुत जरूरी है।
हीरो और टीवीएस की रिकॉर्ड बिक्री
आज Share Market में ऑटो कंपनियों के शेयर रफ़्तार पकड़ सकते हैं। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बिक्री के शानदार आंकड़े पेश किए हैं। दिसंबर 2025 में कंपनी की थोक बिक्री 40 फीसदी बढ़ गई है। कंपनी ने 4,56,479 गाड़ियां बेची हैं। वहीं, टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने भी कमाल कर दिया है। इनकी बिक्री में 50 फीसदी का भारी उछाल आया है। कंपनी ने कुल 4,81,389 यूनिट्स बेची हैं। यह खबर इन शेयरों में तेजी ला सकती है।
पंजाब एंड सिंध बैंक का बढ़ा कारोबार
बैंकिंग सेक्टर में भी आज अच्छी खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने कारोबार में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की है। बैंक का कुल बिजनेस पिछले साल के मुकाबले लगभग 12 फीसदी बढ़ गया है। यह अब 2.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक के पास जमा राशि (Deposit) में भी 9 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। यह रकम बढ़कर 1.39 लाख करोड़ रुपये हो गई है। Share Market के निवेशक आज इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं।
रेलटेल को मिला नया सरकारी ऑर्डर
रेलटेल कॉर्पोरेशन (RailTel) के शेयरों में भी आज हलचल दिख सकती है। कंपनी को असम सरकार से एक बड़ा काम मिला है। यह ऑर्डर असम हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सोसाइटी ने दिया है। इसके तहत कंपनी को हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करना और उसका रख-रखाव करना होगा। इस खबर का असर आज Share Market में कंपनी के शेयर प्राइस पर देखने को मिल सकता है।
