शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Share Market: निवेशकों की हुई चांदी, 1 पर 1 फ्री शेयर देगी यह कंपनी, 12 दिसंबर है रिकॉर्ड डेट

Share

New Delhi: मल्टीबैगर कंपनी भारत रसायन ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा देगी। Share Market में इस खबर से निवेशकों के बीच खुशी की लहर है। कंपनी ने इन कॉर्पोरेट एक्शन के लिए 12 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

शेयर के होंगे दो टुकड़े

पेस्टिसाइड्स बनाने वाली कंपनी भारत रसायन अपने शेयरों को विभाजित कर रही है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5-5 रुपये के दो शेयरों में बांटेगी। इसके साथ ही निवेशकों को बोनस शेयर भी मिलेगा। कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस दे रही है। इसका मतलब है कि हर 1 शेयर पर 1 शेयर मुफ्त मिलेगा। यह फायदा उन निवेशकों को मिलेगा जिनके पास 11 दिसंबर तक शेयर होंगे।

यह भी पढ़ें:  मुंबई गोल्ड प्राइस: दिवाली से पहले सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 कैरेट गोल्ड 12,868 रुपये प्रति ग्राम

12 हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

भारत रसायन के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 15 साल में कंपनी के शेयर 12441 फीसदी उछल चुके हैं। 3 दिसंबर 2010 को शेयर की कीमत सिर्फ 83.30 रुपये थी। वहीं, 3 दिसंबर 2025 को यह बीएसई पर 10,446.95 रुपये पर बंद हुआ। Share Market के जानकारों की नजर इस स्टॉक पर बनी हुई है।

कंपनी की मजबूत स्थिति

पिछले 10 साल में इस शेयर में 870 फीसदी की तेजी आई है। शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 12,121 रुपये रहा है। वहीं, इसका निचला स्तर 8807.45 रुपये दर्ज किया गया। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.79 फीसदी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.21 फीसदी है। यह पहली बार है जब कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा कर रही है।

यह भी पढ़ें:  Step-up SIP: म्यूचुअल फंड निवेश में आम एसआईपी से कैसे है बेहतर?
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News