बुधवार, जनवरी 14, 2026
7 C
London

Share Market Holiday: कल खुलेगा या बंद रहेगा शेयर बाजार? कन्फ्यूजन हुआ दूर, आ गया बड़ा अपडेट

Business News: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के चलते निवेशकों में भारी कन्फ्यूजन था। हर कोई जानना चाहता था कि 15 जनवरी (गुरुवार) को बाजार खुलेगा या नहीं। अब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने स्थिति पूरी तरह साफ कर दी है। दोनों प्रमुख एक्सचेंजों ने गुरुवार को ट्रेडिंग बंद रखने का फैसला किया है। यानी कल शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।

पहले खुला रखने की थी चर्चा

शुरुआत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने संकेत दिया था कि ट्रेडिंग सामान्य रहेगी। केवल ‘सेटलमेंट हॉलिडे’ रखने की बात कही गई थी। लेकिन अब ताजा सर्कुलर जारी कर इसे पूरी तरह बदल दिया गया है। BSE ने भी क्लोजिंग का ऐलान कर दिया है। इक्विटी, डेरिवेटिव्स और कमोडिटी समेत सभी सेगमेंट में कामकाज ठप रहेगा। इसके अलावा SLB (सिक्योरिटी लैंडिंग एंड बॉरोइंग) की सुविधा भी बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें:  Macbook AIR M4 Discount Deal: विजय सेल्स पर 17,910 रुपये की छूट, यहां जानें पूरी डील

बैंकों में भी रहेगी छुट्टी

महाराष्ट्र सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुंबई और उसके आसपास के सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। बैंकों में भी कामकाज नहीं होगा। प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों को पहले ही बंद करने का आदेश दे दिया है।

2026 में कब-कब बंद रहेगा बाजार?

NSE ने साल 2026 का हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इस साल कुल 15 दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे। इसमें होली, दिवाली और ईद जैसे प्रमुख त्योहार शामिल हैं। निवेशकों को इस साल 5 लॉन्ग वीकेंड भी मिलेंगे।

यहां देखें पूरी लिस्ट:

  • 26 जनवरी (सोमवार): गणतंत्र दिवस
  • 3 मार्च (मंगलवार): होली
  • 26 मार्च (गुरुवार): राम नवमी
  • 31 मार्च (मंगलवार): महावीर जयंती
  • 3 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
  • 14 अप्रैल (मंगलवार): डॉ. आंबेडकर जयंती
  • 1 मई (शुक्रवार): महाराष्ट्र दिवस/मजदूर दिवस
  • 28 मई (गुरुवार): बकरी ईद
  • 26 जून (शुक्रवार): मुहर्रम
  • 14 सितंबर (सोमवार): गणेश चतुर्थी
  • 2 अक्टूबर (शुक्रवार): गांधी जयंती
  • 20 अक्टूबर (मंगलवार): दशहरा
  • 10 नवंबर (मंगलवार): दीपावली
  • 24 नवंबर (मंगलवार): गुरु नानक जयंती (प्रकाश पर्व)
  • 25 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस
यह भी पढ़ें:  Gold Price Today: सोना 1.10 लाख के पार, त्योहारी सीजन में कीमतों में जबरदस्त उछाल

रविवार को भी खुलेगा बाजार

साल 2026 में एक दिन ऐसा भी आएगा जब रविवार को ट्रेडिंग होगी। 1 फरवरी 2026 को देश का आम बजट पेश होना है। बाजार की प्रतिक्रिया को देखते हुए इस दिन स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा जाएगा। आम तौर पर शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।

Hot this week

Related News

Popular Categories