बुधवार, दिसम्बर 24, 2025

Share Market: निवेशकों के लिए खुशखबरी! आ रहे हैं 3 नए IPO, सेबी ने दी मंजूरी

Share

Mumbai News: अगर आप Share Market में निवेश करते हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है। बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने तीन नई कंपनियों के आईपीओ (IPO) को मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों के बाजार में आने से निवेशकों को कमाई के नए मौके मिलेंगे। ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी हैं। इससे पोर्टफोलियो में विविधता लाने का अच्छा अवसर मिलेगा।

सेबी से मिली हरी झंडी

सेबी ने जिन तीन कंपनियों को आईपीओ लाने की अनुमति दी है, उनके नाम धारीवाल बिल्डटेक, ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और बीएलएस पॉलीमर्स हैं। खास बात यह है कि ये तीनों आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होंगे। इसका मतलब है कि इसमें कोई भी पुराना शेयरधारक अपने शेयर नहीं बेचेगा। कंपनी Share Market से जो पैसा जुटाएगी, वह सीधे उसके विकास में लगेगा।

यह भी पढ़ें:  Gold Price Today: सोना 1.10 लाख के पार, त्योहारी सीजन में कीमतों में जबरदस्त उछाल

धारीवाल बिल्डटेक: 950 करोड़ का प्लान

कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी धारीवाल बिल्डटेक करीब 950 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ती मांग को देखते हुए यह आईपीओ खास हो सकता है। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपने चल रहे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में करेगी। इसके अलावा, नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने और कर्ज चुकाने में भी मदद मिलेगी।

ईएसडीएस सॉफ्टवेयर की योजना

ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और डेटा सेंटर की सर्विस देती है। यह कंपनी Share Market से करीब 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। डिजिटल इंडिया मिशन के कारण डेटा सेंटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। कंपनी इस फंड से नए डेटा सेंटर बनाएगी और अपनी तकनीक को बेहतर करेगी।

यह भी पढ़ें:  शेयर बाजार: अगली दिवाली तक 24% रिटर्न का मौका, विशेषज्ञों ने बताए 3 शेयर

बीएलएस पॉलीमर्स भी लाएगी शेयर

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की बीएलएस पॉलीमर्स भी कतार में है। कंपनी लगभग 1.7 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। यह प्लास्टिक और पॉलिमर उत्पाद बनाती है, जिनकी मांग कई उद्योगों में है। इन तीनों कंपनियों के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे। जानकारों की सलाह है कि Share Market में पैसा लगाने से पहले कंपनी का बिजनेस मॉडल जरूर समझ लें।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News