शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Share Market: विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई टेंशन, आज इन 2 शेयरों पर दांव लगाने का मौका

Share

Mumbai News: भारतीय Share Market में कल भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी अपने ऊपरी स्तर से फिसलकर 25,860.10 पर बंद हुआ। इसमें 0.64% की गिरावट दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली ने बाजार का मूड खराब किया है। इसके अलावा रुपए की कीमत भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि, इंडिया VIX 10.06 पर है, जो बाजार में थोड़ी स्थिरता का संकेत देता है।

निफ्टी में मंदी के संकेत

तकनीकी विश्लेषक ओम मेहरा ने Share Market की मौजूदा चाल पर चिंता जताई है। निफ्टी 9-EMA और मिडल बॉलिंगर बैंड के नीचे ट्रेड कर रहा है। यह शॉर्ट-टर्म मंदी का इशारा है। RSI 47 के स्तर पर है, जो कमजोरी दिखाता है। निफ्टी के लिए 25,720 और 25,650 का लेवल अहम सपोर्ट का काम करेगा। तेजी के लिए इंडेक्स को 26,000 के ऊपर बंद होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:  जीएसटी नई दरें: 22 सितंबर से महंगाई होगी कम, दैनिक उपयोग की वस्तुएं होंगी सस्ती

बैंक निफ्टी की चाल पर नजर

बैंक निफ्टी ने 58,350 के स्तर पर अपना सपोर्ट बनाए रखा है। लेकिन तकनीकी इंडिकेटर RSI और MACD में कमजोरी साफ दिख रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार अगले सत्र में 58,700 से 59,350 के बीच घूम सकता है। जब तक बैंक निफ्टी 59,300 के ऊपर नहीं निकलता, तब तक Share Market में दायरा सीमित रहेगा। ट्रेडर्स को अभी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

आज इन शेयरों में बनेगा पैसा

गिरते बाजार में भी कमाई के मौके मौजूद हैं। एक्सपर्ट्स ने एक्सिकॉम (Exicom) और जैगल (Zaggle) के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।

  • Exicom: यह शेयर अभी 123 रुपये पर है। यह 132 से 138 रुपये तक जा सकता है। निवेशक 115 रुपये का स्टॉप-लॉस जरूर लगाएं।
  • Zaggle: यह शेयर 362 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसके 400 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए 345 रुपये पर स्टॉप-लॉस रखें।
यह भी पढ़ें:  Anil Ambani Fraud: 3000 करोड़ के लोन घोटाले में ईडी ने की पहली गिरफ्तारी, जानें किस कंपनी का है MD
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News