शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Share Market: विदेशी निवेशकों का बड़ा झटका, दिसंबर में निकाले 17,955 करोड़ रुपये

Share

Mumbai News: भारतीय Share Market के लिए दिसंबर का महीना भारी पड़ रहा है। विदेशी निवेशकों ने महीने के पहले दो हफ्तों में ही बाजार से 17,955 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। इस भारी निकासी से घरेलू बाजार पर दबाव बढ़ गया है। साल 2025 में अब तक विदेशी निवेशक कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं। यह आंकड़ा बाजार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

लगातार जारी है बिकवाली का दौर

यह बिकवाली अचानक नहीं शुरू हुई है। नवंबर में भी निवेशकों ने 3,765 करोड़ रुपये निकाले थे। हालांकि, अक्टूबर में Share Market को थोड़ी राहत जरूर मिली थी। तब एफपीआई (FPI) ने 14,610 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इससे तीन महीने से चली आ रही बिकवाली रुकी थी। इससे पहले सितंबर में 23,885 करोड़ रुपये और अगस्त में 34,990 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई थी। जुलाई में भी 17,700 करोड़ रुपये बाजार से निकाले गए थे।

यह भी पढ़ें:  Dollar vs Rupee: अमेरिकी करेंसी के आगे क्रैश हुआ रुपया, 90.78 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

क्यों पैसा निकाल रहे हैं निवेशक?

एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 12 दिसंबर के बीच Share Market से भारी पैसा निकाला गया। बाजार के जानकारों ने इसके पीछे कई कारण बताए हैं। रुपये में आई तेज गिरावट इसका मुख्य कारण है। इसके अलावा भारतीय शेयरों का महंगा होना भी निवेशकों को दूर कर रहा है। अमेरिका में ऊंची ब्याज दरें और सख्त नकदी की स्थिति भी जिम्मेदार है। निवेशक अब सुरक्षित और ज्यादा रिटर्न वाली जगहों की ओर रुख कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Gold Rate Today: 1.30 लाख के पार पहुंचा सोना, चांदी की कीमतों में भी लगी आग, चेक करें ताजा भाव
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News