शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Share Market: इन 5 लोगों से रहें सावधान, डूब जाएगा पैसा! NSE ने दी बड़ी चेतावनी

Share

New Delhi: क्या आप भी Share Market में निवेश करते हैं? अगर हां, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है. NSE ने पांच ऐसे लोगों की लिस्ट निकाली है, जो Share Market में बिना अनुमति के सलाह दे रहे हैं. ये लोग निवेशकों को मोटे मुनाफे का लालच देकर फंसा रहे हैं. अगर आप इनकी बातों में आते हैं, तो आपको भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इन 5 लोगों ने उड़ा रखी है नींद

NSE ने जिन लोगों के खिलाफ अलर्ट जारी किया है, उनमें कृष्णम राजू, प्रतिबान, पूजा शर्मा, अमन और एम अमित शामिल हैं. ये सभी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. ये ‘प्रॉफिट ट्रेडिंग’, ‘ट्रेड रूम ऑफिशियल’ और ‘प्रॉफिट मैक्सिमाइजर्स’ जैसे यूट्यूब चैनलों के जरिए अपना जाल फैलाते हैं. ये लोग Share Market में निवेशकों का ट्रेडिंग अकाउंट संभालने का वादा करते हैं. साथ ही, ये गैरकानूनी ‘डब्बा ट्रेडिंग’ की सेवाएं भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: हरोली में करंट लगने से नेपाली मजदूर की दर्दनाक मौत, पुलिस ने जांच शुरू की

अपना पासवर्ड किसी को न दें

NSE ने साफ किया है कि Share Market में गारंटीड रिटर्न जैसा कोई प्रोडक्ट नहीं होता. एक्सचेंज ने निवेशकों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी स्कीम को सब्सक्राइब न करें. साथ ही, अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें. NSE ने बताया कि ये पांचों लोग एक्सचेंज के रजिस्टर्ड मेंबर नहीं हैं. इनके पास Share Market में सलाह देने का कोई आधिकारिक अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ें:  खाद्य सुरक्षा: मंडी में बिना पंजीकरण चल रहे शराब ठेकों से वसूला 3.60 लाख जुर्माना, मिल्क केक भी पाया गया असुरक्षित

BSE ने भी किया था आगाह

पिछले महीने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने भी ऐसा ही कदम उठाया था. नवंबर में BSE ने ‘EZ Invest’ नामक संस्था के खिलाफ निवेशकों को आगाह किया था. यह संस्था बिना सेबी (SEBI) रजिस्ट्रेशन के Share Market टिप्स दे रही थी. यह लोगों से अवैध रूप से फंड भी इकट्ठा कर रही थी. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी एक्सपर्ट पर भरोसा करने से पहले उनका सेबी रजिस्ट्रेशन नंबर जरूर चेक करें.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News