सोमवार, दिसम्बर 22, 2025

Share Market: 6 रुपये का शेयर पहुंचा 800 के पार, 1 लाख लगाने वाले बने करोड़पति

Share

New Delhi News: Share Market में पिछले कुछ समय से काफी हलचल है। इस बीच एक कंपनी ने निवेशकों की किस्मत बदल दी है। इज्मो लिमिटेड (Izmo Ltd) के शेयरों ने बंपर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने लंबी अवधि में लोगों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। कंपनी के शेयर ने पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर बनने का सफर तय किया है।

12 साल में मिला छप्परफाड़ रिटर्न

इज्मो के शेयर ने पिछले 12 सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। अगस्त 2013 में इस शेयर की कीमत मात्र 6 रुपये थी। सोमवार को यह शेयर 800 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसने 12,200% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। Share Market में ऐसे उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:  आरबीआई रेपो रेट: आम आदमी को न्यू ईयर गिफ्ट, सस्ता हुआ लोन, चेक करें नई दरें

1 लाख रुपये ऐसे बने 1.3 करोड़

गणित बहुत ही सीधा और चौंकाने वाला है। अगर किसी निवेशक ने 2013 में इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो उसे करीब 16,600 शेयर मिलते। आज के भाव के हिसाब से उन शेयरों की कीमत 1.3 करोड़ रुपये हो गई है। यह रिटर्न बिना किसी डिविडेंड या बोनस को जोड़े है। Share Market के निवेशक इस ग्रोथ से काफी उत्साहित हैं।

5 साल में 1500% की तेजी

कंपनी का प्रदर्शन पिछले 5 सालों में भी शानदार रहा है। मार्च 2020 में शेयर का भाव 11 रुपये के करीब था। पिछले 5 साल में इसने 1,520% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर 900% से ज्यादा बढ़ा है। इस साल 2025 में अब तक शेयर में 40% की तेजी आई है। हालांकि, पिछले एक महीने में थोड़ी गिरावट भी देखी गई है।

यह भी पढ़ें:  शेयर बाजार: रिटायरमेंट के बाद पाई-पाई को तरस जाएंगे आप, अगर की ये 4 बड़ी गलतियां

सेमीकंडक्टर क्षेत्र में कंपनी की एंट्री

इज्मो लिमिटेड अब अपने कारोबार को बढ़ा रही है। कंपनी ने 1 दिसंबर 2025 को सेमीकंडक्टर पैकेजिंग के क्षेत्र में उतरने का ऐलान किया। कंपनी ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस पर भी काम करेगी। जानकारों के मुताबिक, यह कदम कंपनी की भविष्य की ग्रोथ के लिए बहुत अहम है। Share Market को इस खबर से काफी उम्मीदें हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News