शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

शारदीय नवरात्रि: हिमाचल के नैना देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, भक्ति की गूंज

Share

Bilaspur News: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। मां के दरबार का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। मंत्रोच्चार और जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

सोमवार की सुबह मां की विशेष आरती के साथ नवरात्रि उत्सव की शुरुआत हुई। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे। सभी भक्त मां के दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे थे। प्राचीन हवन कुंड में आहुति देकर लोगों ने मनोकामनाएं मांगीं।

यह भी पढ़ें:  जयराम ठाकुर: 35 हजार करोड़ की कृषि योजनाओं के लिए पीएम मोदी का जताया आभार, सुक्खू सरकार पर बोला हमला

जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के लिए पूरी तैयारी की थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई। श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होकर दर्शन कराए जा रहे हैं। कई भक्त मंदिर से ज्योति लेकर अपने घरों को लौट रहे हैं।

मंदिर के पुजारी लक्की शर्मा ने बताया कि यह स्थान एक शक्तिपीठ है। यहां माता सती के नेत्र गिरे थे। इसीलिए इसका नाम नैना देवी पड़ा। नवरात्रि में दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं और मां से प्रार्थना करते हैं। हिमाचल के अन्य मंदिरों में भी नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें:  Digital Arrest: हिमाचल में साइबर ठगी के 12 मामलों में 5.91 करोड़ की लूट, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News