26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमन्यूजसंयुक्त प्रशासनिक सेवा परीक्षा में हासिल किया पांचवा स्थान, बबिता के एसडीएम...

संयुक्त प्रशासनिक सेवा परीक्षा में हासिल किया पांचवा स्थान, बबिता के एसडीएम बनने पर किया गया नागरिक अभिनंदन

Click to Open

Published on:

Click to Open

Mandi News: संयुक्त प्रशासनिक सेवा परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल करके एसडीएम बनी बबीता धीमान का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव बल्ह उपमंडल के बैहना गांव में नागरिक अभिनंदन किया गया, जिसमे बल्ह क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा और मिल्क फेडरेशन अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए।

उन्होंने बबीता धीमान की इस उपलब्धि के लिए उन्हें और उनके परिवार को बधाई एवम शुभकामनाएं दी। इस समारोह में गणमान्य व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी गांव की बेटी की इस उपलब्धि के लिए बधाई देने पहुंचे।

Click to Open

विधायक महोदय ने उन्हें समान स्वरूप हिमाचली टोपी पहना कर तथा माल्यार्पण करके उनका अभिनंदन किया और उनकी इस सफलता पर बधाई दी। जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने भी उनकी प्रतिभा की जम कर तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य में आईएएस अफसर बनने की शुभकामनाएं दी। मिल्क फेडरेशन अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने उन्हे माता रानी की फोटो फ्रेम भेंट करते हुए उन्हें बधाई दी। इसके उपरांत सभी परिवार सदस्यों के साथ वहां उपस्थित जनता ने बबीता धीमान को माल्यार्पण करते हुए उन्हें मालाओं से लाद दिया।

धन्यवाद संदेश में भावुक हुईं बबीता धीमान

अपने धन्यवाद संदेश में बबीता धीमान भावुक हो गई। उन्होंने बताया की कैसे विपरीत स्थितियों में उनके परिवार ने उन्हे इस मुकाम पर पहुंचाया। उनके पिता भी अपनी भावनाओं पर काबू नही पा पाए और फफक कर रो पड़े। उनकी माता शीला देवी का वर्ष 1998 में ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन होने के कारण सारा परिवार अव्यवस्थित हो गया था लेकिन पिता मुरारी लाल जो हिमाचल पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं, ने इन विपरीत परिस्थितियों में भी परिवार को संभालते हुए अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुए इस मुकाम पर पहुंचायाए।

जिसे याद करते हुए सारा परिवार भावुक हो गया। कार्यक्रम में अन्य लोगो के साथ सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा, तिलक राज धीमान, हंस राज धीमान, रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रकाश चंद धीमान, धीरज शर्मा, देवेंद्र कुमार तथा सभी सगे संबंधी मौजूद रहे।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories