11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

चिंतपूर्णी के समीप गंगू नाला में कंटेनर की टक्कर से स्कूटर चालक की मौत, मामला दर्ज

Una News: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश के ऊना में सड़क हादसा पेश आया है. यहां परथाना चिंतपूर्णी के तहत धर्मशाला महंता के समीप एक कंटेनर ने स्कूटर को टक्कर मार दी. जिससे स्कूटर चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पवन कुमार के नाम से हुई है. जो जिला कांगड़ा के स्वाणा का निवासी है.

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कराया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पवन कुमार शनिवार रात को चिंतपूर्णी से स्वाणा अपने घर जा रहा था.

वहीं, रास्ते में धर्मशाला महंता के पास सामने से आ रहे एक कंटेनर के साथ उसकी टक्कर हो गई. हादसे में घायल स्कूटर चालक पवन कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से चिंतपूर्णी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया. एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने कंटेनर चालक प्रिंस डोगरा निवासी पालमपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Latest news
Related news

Your opinion on this news: