शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

School Closed: झारखंड में कड़ाके की ठंड, 22 दिसंबर से स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान संभव

Share

Jharkhand News: झारखंड में भीषण ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। घने कोहरे और गिरते तापमान को देखते हुए राज्य में School Closed करने की तैयारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार, 22 दिसंबर 2025 से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो सकता है। यह आदेश कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई जारी रहेगी।

बच्चों की सेहत को लेकर चिंता

पूरा झारखंड सुबह के समय घने कोहरे की चादर में लिपटा रहता है। कड़ाके की ठंड में बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। अभिभावक भी बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है। इसी वजह से शिक्षा विभाग जल्द ही School Closed का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: अब छात्र जब चाहेंगे तब दे सकेंगे परीक्षा, स्कूल शिक्षा बोर्ड ला रहा है ऑन डिमांड परीक्षा प्रणाली

15 से 20 दिनों की हो सकती है छुट्टी

इस साल ठंड का प्रकोप पिछले वर्षों से ज्यादा है। माना जा रहा है कि इस बार 15 से 20 दिनों की लंबी छुट्टियां मिलेंगी। पिछले सत्र में जनवरी महीने में स्कूल बंद किए गए थे। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए दिसंबर के आखिरी हफ्ते से ही School Closed रहने के आसार हैं। छुट्टियों का यह फैसला बच्चों को बड़ी राहत देगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News