Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के हजारा थाना क्षेत्र में गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। शिक्षामित्र ने कक्षा सात की छात्रा को स्कूल के कमरे में बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटना शनिवार को हुई। नेपाल बार्डर क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में कार्यरत शिक्षामित्र गांव मुरैनिया गांधीनगर निवासी संतोष कुमार मित्रा ने छुट्टी के बाद सभी बच्चों को भेज दिया। बताया जा रहा है कि कक्षा सात में पढ़ने वाली छात्रा को रोक लिया। बातों में उलझाते हुए आरोपित बालिका को कमरे में ले गया। वहां उसने अश्लील हरकते करते हुए उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी।
आरोपित ने बालिका के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास
आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका ने जब शोर शराबा किया जिस पर शिक्षामित्र ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपित मौके से भाग गया। घटना को लेकर छात्रा बुरी तरह घबरा गई।
मामले की सूचना उसने अपने स्वजन को दी। रविवार सुबह छात्रा को लेकर स्वजन हजारा थाने पहुंचे और शिक्षामित्र की करतूत की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल आरोपित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की।
थानाध्यक्ष हजारा परमेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित पर छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। मंगलवार को जेल भेजा जाएगा।