Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को स्कूल शिक्षा में बड़े सुधारों की घोषणा की। उन्होंने साफ किया कि अगले शैक्षणिक सत्र से शिक्षण संस्थानों में मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सीएम ने शिमला में विद्या समीक्षा केंद्र का भी उद्घाटन किया। उन्होंने प्राथमिक कक्षाओं में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू करने का अहम फैसला भी लिया।
छात्रों से सीएम ने की बात
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों से सीधा संवाद किया। उन्होंने छात्रों के सीखने के अनुभवों को बारीकी से समझा। इस मौके पर उन्होंने समग्र शिक्षा के एलईपी 2.0 (LEP 2.0) को भी लॉन्च किया। सरकार का उद्देश्य शिक्षा में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देना है। इन नई सुविधाओं से विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
शिक्षा विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
इस खास मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। शिक्षा सचिव राकेश कंवर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने नई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये पहल स्कूल और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाएंगी।
