सरकार और शिक्षा विभाग स्कूल खोलने में जल्दी कर रही है और बच्चों की सुरक्षा के लिए कोई प्रबन्ध नही है। अगर किसी बच्चे को कुछ हो जाता है तो उसकी जिमेवारी अभिभावकों की होगी। इसका पूरा प्रबंध सरकार और शिक्षा विभाग अभिभावकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर चुका है। स्कूलों के खुलते ही पहले किलिंग स्कूल मंडी में बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए। साथ में 22 अध्यापक भी कोरोना पॉजिटिव आये थे।
अब जानकारी है कि मंडी के धर्मपुर में एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव आ गई है। लड़की पढ़ने स्कूल गई थी और घर आकर अचानक बीमार हो गई। उसको सांस लेने में समस्या होने लगी। परिजनों ने जब लड़की को हॉस्पिटल में दाखिल करवाया और लड़की का टेस्ट हुआ तो लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई। सभी अध्यापकों के कोरोना टेस्ट किए गए और सभी सहपाठियों को आइसोलेशन में भेज दिया है।
आज हिमाचल में दो कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है और आठ अध्यापकों सहित 260 लोग कोरोना पॉजिटिव आए है। उधर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को सांस में तकलीफ होने कर कारण आईजीएमसी में दाखिल कर दिया गया है। इसके साथ हिमाचल में कुल कोरोना केस 23900 के आस पास पहुंच गए है। इस समय 3540 लोग कोरोना पॉजिटिव है और 360 के लगभग मौते हो चुकी है।