26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

स्कूल डायरेक्टर का कारनामा: शिक्षिका से की छेड़छाड़, कहा, स्कूल संभालोगी तो प्यार कब करोगी

Click to Open

Published on:

Click to Open

Bihar News: स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका ने मंगलवार (28 मार्च) को बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से छेड़खानी की शिकायत की है. सबसे बड़ी बात है कि शिक्षिका जिस स्कूल में पढ़ाती है उसी के डायरेक्टर पर उसने यह आरोप लगाया है. शिक्षिका पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के एक गांव की रहने वाली है. एसपी को आवेदन देकर नरकटियागंज के रहने वाले स्कूल के संचालक अफरोज अख्तर पर छेड़खानी और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

आवेदन में शिक्षिका ने क्या कहा?

Click to Open

शिक्षिका ने एसपी को दिए आवेदन में बताया है कि वह दार्जिलिंग जिले की रहने वाली है. सात महीने से शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में मैनेजमेंट का काम देखती है. स्कूल का निदेशक अफरोज अख्तर हमेशा उसके साथ गलत करने की कोशिश करता है. स्कूल में ही एक दिन उसने उसका हाथ पकड़ लिया था. विरोध करने पर डराता है और धमकी भी देता है. कहता है कि स्कूल पर ही ध्यान दोगी तो मुझसे प्यार कब करोगी.

किस देने के बाद मिलेगी सैलरी

शिक्षिका ने यह भी बताया कि अफरोज अख्तर ने उसे यह कहकर नौकरी पर रखा था कि 25 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी देगा. यही कहकर बुलाया था. सात महीने बीत जाने के बाद अभी तक 65 हजार ही दिया है. बाकी पैसा मांगने पर तरह-तरह की धमकी देता है. आवेदन में यह भी कहा है कि अफरोज अख्तर बड़े-बड़े नेताओं के संरक्षण में रहता है. कहता है कि उसका कुछ नहीं होगा. शिक्षिका ने बताया कि अफरोज से जब वह अपना पैसा मांगती है तो कहता है कि पहले किस करो फिर सैलरी दूंगा.

पीड़िता ने कहा- मेंटली परेशान हूं

एसपी को दिए आवेदन में शिक्षिका ने यह भी बताया है कि वह अफरोज की इस हरकत से मेंटली परेशान है. इस मामले में बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि एक स्कूल के निदेशक अफरोज अख्तर के खिलाफ शिकायत लेकर एक शिक्षिका आई थी. समस्या को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के लिए शिकारपुर थाने को भेज दिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open