Sirmaur News: भीम आर्मी भारत एकता मिशन सिरमौर और भीम आर्मी छात्र संघ हिमाचल प्रदेश हिमालयन संस्थान पर गंभीर आरोप लगाने वाली छात्राओं के पक्ष में आ खड़ा हुआ है। इन दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने मंगलवार को शहर के निजी रेस्तरां में संस्थान पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रेसवार्ता में मौजूद भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र धर्मा और भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल ने कहा कि हिमालयन संस्थान में एससी और एसटी की छात्राओं को छात्रवृत्ति तक का पता नहीं है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में संस्थान की छात्राओं ने डीसी सिरमौर को शिकायत देकर कहा था कि संस्थान उन्हें अगले महीने से पेपर में नहीं बैठने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि उनके संगठन छात्राओं के साथ खड़े हुए हैं। इस मामले में कोर्ट तक ले जाना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।