23.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

हिमालयन संस्थान में एससी-एसटी छात्रों को नही मिल रही छात्रवृति, भीम आर्मी बोली, जरूरत पड़ी तो कोर्ट लेके जाएंगे मामला

Sirmaur News: भीम आर्मी भारत एकता मिशन सिरमौर और भीम आर्मी छात्र संघ हिमाचल प्रदेश हिमालयन संस्थान पर गंभीर आरोप लगाने वाली छात्राओं के पक्ष में आ खड़ा हुआ है। इन दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने मंगलवार को शहर के निजी रेस्तरां में संस्थान पर गंभीर आरोप लगाए।

प्रेसवार्ता में मौजूद भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र धर्मा और भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल ने कहा कि हिमालयन संस्थान में एससी और एसटी की छात्राओं को छात्रवृत्ति तक का पता नहीं है।

- विज्ञापन -

उन्होंने कहा कि हाल ही में संस्थान की छात्राओं ने डीसी सिरमौर को शिकायत देकर कहा था कि संस्थान उन्हें अगले महीने से पेपर में नहीं बैठने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि उनके संगठन छात्राओं के साथ खड़े हुए हैं। इस मामले में कोर्ट तक ले जाना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -