शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

SBI क्रेडिट कार्ड: 1 सितंबर से इन कार्ड्स पर बंद होंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स, जानें पूरी डिटेल

Share

India News: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 1 सितंबर 2025 से शुरू हो रहे इन बदलावों के तहत तीन लाइफस्टाइल कार्ड्स पर कई श्रेणियों में रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलना बंद हो जाएगा। इसका सीधा असर ग्राहकों के खर्च करने के तरीके पर पड़ेगा।

किन कार्ड्स पर होगा असर?

यह बदलाव SBI के तीन चुनिंदा को-ब्रांडेड कार्ड्स पर लागू होंगे। इनमें Lifestyle Home Centre SBI Card, Lifestyle Home Centre SBI Select Card और Lifestyle Home Centre SBI Prime Card शामिल हैं। बैंक ने पहले भी जुलाई और अगस्त में अपने कार्ड्स के नियम बदले थे।

यह भी पढ़ें:  8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 34,560 रुपये होने की उम्मीद, जानें पूरी डिटेल

कहां बंद होंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स?

नए नियमों के अनुसार, अब इन कार्ड्स से की गईं कुछ खास तरह की लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किया गया कोई भी भुगतान इसके दायरे में आएगा। इसके अलावा सरकारी सेवाओं और सरकारी लेन-देन पर किए गए खर्च पर भी अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।

मर्चेंट लिस्ट भी होगी जारी

एसबीआई ने कहा है कि कुछ चुनिंदा मर्चेंट लेनदेन को भी इस सूची से बाहर रखा गया है। इन मर्चेंट्स की पूरी सूची बैंक जल्द ही जारी करेगा। ग्राहकों को इन बदलावों के बारे में एसएमएस और ई-मेल के जरिए सूचित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  वार्षिक प्लान: 2026 में बार-बार रिचार्ज की झंझट से मिलेगी मुक्ति, जियो और एयरटेल के ऑफर्स पर एक नज़र

कार्ड प्रोटेक्शन प्लान में भी बदलाव

बैंक ने अपने कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) में भी बदलाव किया है। 16 सितंबर 2025 से सभी मौजूदा सीपीपी यूजर्स को अपने आप अपडेटेड प्लान वेरिएंट में शिफ्ट कर दिया जाएगा। यह बदलाव तब लागू होगा जब कार्ड का नवीनीकरण होगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News