30 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमइंडिया न्यूजसर्व हिंदू समाज और संयुक्त मेवाड़ महासभा ने की महा राणा प्रताप...

सर्व हिंदू समाज और संयुक्त मेवाड़ महासभा ने की महा राणा प्रताप जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग

Click to Open

Published on:

Click to Open

Rajasthan News: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती सोमवार को मनाई जाएगी, लेकिन उससे पहले जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग उठने लगी है. महाराणा प्रताप के सम्मान में मेवाड़ के लोग 22 मई, 2023 से जन स्वाभिमान अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं, रविवार को उदयपुर के लेकसिटी प्रेस क्लब में सर्व हिंदू समाज और संयुक्त मेवाड़ महासभा की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान जन स्वाभिमान अभियान के संयोजक गौरव जिंगर ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में एक लाख पत्रक केंद्र सरकार के नाम से भेजे जाएंगे.

राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की उठी मांग

जन स्वाभिमान अभियान के संयोजक गौरव जिंगर ने बताया कि सरकार से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की जाएगी. साथ ही समाज सेविका डॉ. जया मीणा ने बताया कि मेवाड़वासी जब भी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का नाम लेते हैं तो उनकी छाती गर्व से चोड़ी हो जाती है. ऐसे में हम सभी मेवाड़वासियों को गर्व है कि इस धरती पर हमारा जन्म हुआ है. मेवाड़वासियों की पहचान महाराणा प्रताप की वजह से है.

Click to Open

ऐसे में सर्व हिंदू समाज और संयुक्त मेवाड़ महासभा की ओर से केंद्र और राज्य की सरकार से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन करने की भी मांग की गई. प्रभजोत सिंह ज्योति गढ़ी ने बताया कि वर्तमान में बोर्ड का गठन इसलिए जरूरी है, क्योंकि अव्यवस्थाओं का अंबार है. केंद्र और राज्य सरकार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से लाखों रुपए व्यवस्थाओं के लिए दे रही है, लेकिन अलग-अलग बनी कई कमेटियां उसका सही इस्तेमाल नहीं कर रही हैं. इन अव्यवस्थाओं को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार से कमेटी का गठन करने की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के जन स्वाभिमान अभियान के साथ शुरू की जा रही है.

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories