रविवार, दिसम्बर 21, 2025

Sarkari Naukri: बिजली विभाग में 4009 पदों पर बंपर भर्ती, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी

Share

Madhya Pradesh News: अगर आप Sarkari Naukri की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत खास है। मध्य प्रदेश बिजली विभाग (MPPKVVCL) ने युवाओं के लिए खजाना खोल दिया है। कंपनी ने 4009 से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इसमें अधिकतर पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

बिजली विभाग ने अलग-अलग योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और सिविल) और जूनियर इंजीनियर के पद शामिल हैं। इसके अलावा लाइन अटेंडेंट और लाइनमैन के पदों पर भी बंपर भर्ती होगी। विभाग ने टेस्टिंग असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट और मैनेजर जैसे पदों के लिए भी Sarkari Naukri का नोटिफिकेशन जारी किया है। कानून सहायक के पद भी इसमें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  रेलवे NTPC भर्ती 2025: 8875 पदों पर आएगी बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के जरिए होगा। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद मेडिकल जांच होगी। ज्यादातर पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया नहीं रखी गई है। इससे चयन प्रक्रिया काफी पारदर्शी और आसान रहेगी। मैरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर ही बनेगी।

सैलरी और उम्र सीमा

इस Sarkari Naukri के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के तहत छूट मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को शानदार वेतन मिलेगा। शुरुआती सैलरी 18,000 रुपये है, जो पद के अनुसार 42,700 रुपये महीना तक जाएगी। इसके साथ ही सरकारी भत्ते भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश बोर्ड: आपदा में खोए प्रमाण पत्रों के डुप्लीकेट पर मिलेगी फीस में छूट, अधिसूचना जारी

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को लगभग 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, ओबीसी और आरक्षित वर्ग के लिए यह फीस 600 रुपये है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpwz.co.in पर जाएं। यहाँ ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News