शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Sarkari Naukri: हिमाचल में 1602 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास को भी मौका

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए Sarkari Naukri पाने का सुनहरा मौका है। प्रदेश सरकार बिजली बोर्ड में 1602 पदों पर भर्ती करने जा रही है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इसकी जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में भी डॉक्टरों के सैकड़ों पद भरे जाएंगे।

बिजली बोर्ड में भर्ती के नियम

हिमाचल बिजली बोर्ड 1602 ‘बिजली उपभोक्ता मित्र’ की भर्ती करेगा। यह प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन पूरी करेगा। बोर्ड प्रबंधन ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। चयनित युवाओं को मासिक 10 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। उनसे रोजाना केवल छह घंटे काम लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: कसौली के भानु अत्री बने ब्रिटिश रॉयल नेवी के पहले हिंदू चैपलेन, परिवार ने जताया गर्व

कौन कर सकता है आवेदन?

इस Sarkari Naukri के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तय है। उम्मीदवार का 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। यह डिप्लोमा प्रदेश के किसी पंजीकृत संस्थान से होना जरूरी है।

जल्द मिलेंगे 232 नए डॉक्टर

नूरपुर अस्पताल में स्टाफ की कमी पर भी सरकार ने जवाब दिया। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि 232 डॉक्टरों के पद भरे जा रहे हैं। इसके लिए आयोग को मांग पत्र भेज दिया गया है। नूरपुर अस्पताल में 115 बिस्तरों की सुविधा है। वहां अल्ट्रासाउंड और एक्सरे जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें:  आपदा प्रभावितों पर FIR के खिलाफ भाजपा का धरना प्रदर्शन: जयराम ठाकुर ने सरकार पर साधा निशाना
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News