शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

संजौली मस्जिद: अवैध निर्माण पर फिर चला हथौड़ा, बजट मिलते ही गिराने का काम शुरू; जानें पूरी डिटेल

Share

Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद की अवैध मंजिलों को गिराने का कार्य फिर से शुरू हो गया है। वक्फ बोर्ड से बजट को मंजूरी मिलते ही प्रशासन ने यह कदम उठाया है। मस्जिद कमेटी इस काम में प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, अगले एक महीने के भीतर अवैध घोषित तीनों मंजिलों को हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

बजट की कमी से रुका था काम

राज्य संपदा अधिकारी केडी मान ने इस मामले पर ताजा जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने मस्जिद की ऊपरी तीन मंजिलों को अवैध घोषित किया था। इससे पहले डेढ़ मंजिल को हटा दिया गया था। बीच में बजट की कमी के कारण संजौली मस्जिद में तोड़फोड़ का काम रोकना पड़ा था। अब प्रदेश वक्फ बोर्ड ने शेष बची डेढ़ मंजिल को हटाने के लिए बजट जारी कर दिया है। कागजी कार्यवाही पूरी होते ही काम दोबारा शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: भाजपा अध्यक्ष के बड़े भाई राम कुमार बिंदल को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार

हाई कोर्ट के आदेश का पालन

अधिकारी केडी मान ने बताया कि निचली दो मंजिलों (ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर) पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रदेश हाई कोर्ट ने इन मंजिलों पर यथास्थिति (Status Quo) बनाए रखने के आदेश दिए हैं। प्रशासन केवल कोर्ट द्वारा अवैध घोषित ऊपरी हिस्से को हटा रहा है। संजौली मस्जिद कमेटी इस प्रक्रिया में अपने स्तर पर सहयोग कर रही है, जिससे कानून व्यवस्था भी बनी हुई है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News