शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

चंदन तस्करी: मुख्यमंत्री के गृह जिले से 22 साल पुराना चंदन का पेड़ काटकर ले गए चोर, लोगों के की त्वरित कार्यवाही की मांग

Share

Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में चंदन तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार रात तस्करों ने शहर के वार्ड नंबर 10 में 22 वर्ष पुराना एक कीमती चंदन का पेड़ काट डाला और उसका नौ फुट का तना चुरा कर ले गए। पेड़ के मालिक प्रदीप ठाकुर ने सुबह यह नजारा देखा तो सन्न रह गए।

तस्करों ने रात करीब एक बजे बड़ी चालाकी से यह कार्रवाई अंजाम दी। उन्होंने इतनी सावधानी से पेड़ काटा कि घर में किसी को भनक तक नहीं लगी। यह घटना शहर में लगातार हो रही चंदन की तस्करी की एक और कड़ी है। पिछले सप्ताह भी हमीरपुर में चंदन के चार पेड़ गायब हो गए थे।

यह भी पढ़ें:  बीजेपी नेता वीरेंद्र कंवर ने ऋषि शर्मा और कुटलैहड़ हलचल के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, जानें क्या है पूरा मामला

प्रदीप ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 25 साल पहले यह पेड़ वानिकी कॉलेज नेरी से लाकर लगाया था। उन्होंने इसे अपने बच्चे की तरह पाल-पोसकर बड़ा किया था। पड़ोसियों ने गुरुवार सुबह उन्हें पेड़ के कटे होने की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को 112 पर कॉल करके सूचना दी।

स्थानीय निवासी तिलक राज ठाकुर ने बताया कि तस्करों ने चंदन के पेड़ के कीमती नौ फुट के हिस्से को ही काटकर ले गए हैं। उन्होंने संदेह जताया कि तस्करों ने पहले ही इसकी रेकी कर रखी थी। इस घटना से पूरे इलाके में रोष की लहर है और लोग पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: भजन गायक हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, 15 लाख की रंगदारी मांगी

हमीरपुर वन विभाग के डीएफओ अंकित सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह पेड़ निजी जमीन पर था। इससे पहले भी हमीरपुर शहर के एनआईटी और अन्य इलाकों में चंदन के पेड़ काटे जा चुके हैं। अब तक वन विभाग इन तस्करों को पकड़ने में नाकाम रहा है।

वन विभाग ने इन घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। अंकित सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को रात में भी पेट्रोलिंग तेज करने के निर्देश दिए हैं। उनका लक्ष्य इन तस्करी करने वाले गिरोहों को पकड़ना है। स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित और ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News