35.1 C
Delhi
गुरूवार, 21 सितम्बर,2023

Sanatan Row: कांग्रेस ने खुद को सनातन धर्म विवाद से किया अलग, पवन खेड़ा बोले, हम इन टिप्पणियों के साथ नही

- विज्ञापन -

Delhi News: सनातन धर्म विवाद से आखिरकार कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है. पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस को उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों पर विश्वास नहीं है. इसके साथ कांग्रेस नेता ने भारत-इंडिया विवाद को लेकर भाजपा पर साधा निशाना और कहा कि वे भारत और इंडिया के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

लोकसभा सदस्य ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कथित तौर पर एचआईवी और कुष्ट रोग से की है. इससे पहले, उनकी ही पार्टी के नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के बारे में विवादित बयान दिया था.

- विज्ञापन -

द्रमुक सांसद राजा की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, “हम स्पष्ट रूप से पहले भी कह चुके हैं और फिर दोहरा रहे हैं कि हम इस तरह की टिप्पणियों के साथ नहीं हैं. कांग्रेस का हर धर्म और सोच को साथ लेकर चलने का इतिहास रहा है. हम सर्वधर्म समभाव में विश्वास करते हैं. कांग्रेस समझती है कि यह देश सतरंगी देश है जहां सबका एक स्थान है. किसी को कम दिखाना और किसी को ज्यादा दिखाना, न तो संविधान इसकी अनुमति देता है, न ही कांग्रेस की ऐसी परंपरा है. इसलिए हम ऐसी टिप्पणियों से सहमत नहीं हैं.”

उनका कहना था, “अगर आप कांग्रेस का इतिहास जानते होंगे तो यह जरूर मानेंगे कि हमने हमेशा यही रुख रखा है. यही सिद्धांत संविधान सभा की चर्चा में था और संविधान में भी यही निहित है.” खेड़ा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हर घटक सभी धर्मों का सम्मान करता है.

- विज्ञापन -

इसके साथ कांग्रेस नेता ने भारत-इंडिया विवाद को लेकर भाजपा पर साधा निशाना और कहा कि वे भारत और इंडिया के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “चाहे सोना हो या गोल्ड, चाहे आप अंग्रेजी में बोलें या हिंदी में, कीमत नहीं बदलेगी… भारत के लोगों ने उन लोगों के चेहरों को पहचान लिया है जो इंडिया और भारत के बीच विवाद पैदा करना चाहते हैं…”

दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से भेजे गए जी20 रात्रिभोज के निमंत्रण में उनका पद ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ लिखे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी दलों ने 5 सितंबर को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश के नाम से ‘इंडिया’ हटाकर सिर्फ भारत को बनाए रखने की योजना बना रही है.

- विज्ञापन -

दरअसल, तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को यह टिप्पणी कर विवाद पैदा कर दिया था कि ‘सनातन धर्म’ समानता एवं सामाजिक न्याय के विरुद्ध है और इसका उन्मूलन करने की जरूरत है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि इनका उन्मूलन कर देना चाहिए.

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार