शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

सैमसंग: नया Galaxy A17 5G लॉन्च, स्टूडेंट्स और युवाओं के लिए AI फीचर्स के साथ; जानें कीमत

Share

New Delhi: सैमसंग ने अपनी लोकप्रिय Galaxy A सीरीज के तहत नया Galaxy A17 5G लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन विशेष रूप से युवाओं और छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है। फोन की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है और यह एआई फीचर्स से लैस है।

Galaxy A17 5G की खास बात इसका स्लिम डिजाइन है जो महज 7.5mm मोटा और 192 ग्राम वजनी है। फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो अब तक का सबसे ब्राइट डिस्प्ले बताया जा रहा है। फोन का ब्लू फिनिश लुक युवाओं को खासा आकर्षित करेगा।

एआई फीचर्स से लैस

इस स्मार्टफोन में गूगल के जेमिनी लाइव एआई असिस्टेंट को इंटीग्रेट किया गया है। यह फीचर यूजर्स को वॉइस, टेक्स्ट या इमेज के जरिए त्वरित सहायता प्रदान करता है। साथ ही सर्चिल टू सर्च फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी कंटेंट को सर्कल करके तुरंत उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  TCS: भारत की दिग्गज कंपनी का अमेरिका में बड़ा धमाका, 70 करोड़ डॉलर में खरीदी यह धाकड़ कंपनी

फोन में कैमरा सेटअप भी इंप्रेसिव है। इसमें 50MP का नो शेक कैमरा दिया गया है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट है। 13MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयुक्त है। फोन की बैटरी 5000mAh की है जिसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

लंबे समय तक सपोर्ट

Galaxy A17 5G को एक्सिनोस 1330 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। सैमसंग ने इस डिवाइस के लिए 6 ओएस अपग्रेड और 6 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है। फोन आईपी54 रेटेड है जो धूल और पानी के छींटों से सुरक्षा प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें:  DNA क्या है? जानिए मौत के बाद कैसे करता है पहचान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

यह स्मार्टफोन युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें वॉइस फोकस फीचर है जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज को कम करता है। ऑन-डिवाइस वॉइसमेल की सुविधा भी दी गई है। फोन को आकर्षक EMI ऑफर्स के साथ भी पेश किया गया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News