शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Samsung: 3 स्क्रीन वाला जादुई फोन लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

Share

New Delhi: साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने अपना पहला मल्टी-फोल्डिंग फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Galaxy Z TriFold रखा गया है। यह अनोखा स्मार्टफोन खुलने पर एक टैबलेट जैसा बन जाता है। इसमें 10 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा रखी गई है।

कीमत और बिक्री की जानकारी

कोरियाई मार्केट में इस फोन की कीमत करीब 2.2 लाख रुपये है। जानकारों के मुताबिक भारत में इसकी कीमत 2.44 लाख रुपये तक हो सकती है। यह फोन 12 दिसंबर से कोरिया में बिकना शुरू होगा। इसके बाद इसे चीन और दुबई जैसे देशों में बेचा जाएगा। अमेरिकी ग्राहकों को साल 2026 तक इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें:  Aliquam vel vestibulum diam

डिस्प्ले और प्रोसेसर है खास

इस फोन में दो खास हिंज लगे हैं जो इसे तीन बार फोल्ड करते हैं। इसकी मेन स्क्रीन 10 इंच की है और कवर स्क्रीन 6.5 इंच की है। Samsung ने इसमें सबसे ताकतवर स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर लगाया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 16GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।

200 मेगापिक्सल का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। पावर के लिए इसमें 5,600mAh की बड़ी बैटरी लगी है। यह 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम और पतला है।

यह भी पढ़ें:  Redmi Note 14 5G पर भारी डिस्काउंट: नया Xiaomi Note आने से पहले खरीदें सस्ते में
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News