शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

सैयारा रिव्यू: महेश बाबू ने की अहान-अनीत की फिल्म की तारीफ, जानें एक्स पर क्या लिखा

Share

India News: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। डेब्यू कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सैयारा रिव्यू में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने X पर फिल्म की तारीफ की। उन्होंने इसे शानदार कहानी और बेहतरीन अभिनय वाली फिल्म बताया। बॉलीवुड सितारों के साथ दर्शक भी फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं। यह 2025 की टॉप फिल्मों में शामिल हो सकती है।

महेश बाबू का सैयारा रिव्यू

महेश बाबू ने X पर सैयारा की तारीफ करते हुए लिखा कि यह एक खूबसूरती से बनाई गई फिल्म है। उन्होंने कहा, “सैयारा टीम को बधाई। शानदार कहानी, उत्कृष्ट अभिनय और बेहतरीन निर्देशन। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने किरदारों को बखूबी जिया।” उन्होंने फिल्म को मिल रहे प्यार को सही ठहराया। महेश का यह रिव्यू वायरल हो गया है। फिल्म की लोकप्रियता को उनके समर्थन से और बढ़ावा मिला है।

यह भी पढ़ें:  उदयपुर फाइल्स: सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म रिलीज पर रोक हटाने से किया इनकार, जानें केंद्र सरकार की समिति को क्या दिया आदेश

बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धूम

‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन ₹21 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन यह आंकड़ा ₹24 करोड़ तक पहुंचा। तीसरे दिन तक फिल्म ने ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। ₹60 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म जल्द ही अपनी लागत वसूल कर लेगी। डेब्यू कलाकारों वाली फिल्म के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। सोशल मीडिया पर गाने और रील्स भी खूब वायरल हो रहे हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News